चित्तौड़गढ़. बेगूं में दुर्घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने चालक को क्या टोक दिया, उसने अपने साथियों को बुला चाकू से हमला बोल दिया. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना में 4 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल के अनुसार इस मामले में चालक उदयपुर निवासी मोहम्मद सोयेल उर्फ अन्ना, बेगूं निवासी मुबारक हुसैन, शाहरुख और चार अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. घटना के बाद हमलावर मौके से भाग निकले, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें भेजी गई हैं. उन्होंने बताया कि घटना बेगूं कस्बे के ब्रह्मपुरी मोहल्ले की है. कार की टक्कर से मदन लाल पुरोहित के घर के बाहर चबूतरी टूट गई. कार में मोहम्मद सोयेल और उसकी पत्नी शबनम सवार थे. यह देख कर मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए.
पढ़ेंः कार सवार युवती ने स्कूटी से जा रहे बुजुर्ग दंपती को मारी टक्कर, टोकने पर की मारपीट
मौके पर मौजूद अधिवक्ता शैलेंद्र शर्मा, कमलेश कुमावत और चंदन राव द्वारा जब इस मामले पर ड्राइवर को टोका गया, तो कार में सवार महिला ने फोन कर 5-7 लोगों को बुला लिया और उन पर चाकू से धावा बोल दिया. इस घटना में चंदन राव के पेट और गले में गहरा घाव लगा जिसे उदयपुर रेफर किया गया. वहीं कमलेश के हाथ की एक अंगुली कट गई, उसे चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.