चित्तौड़गढ़. चंदेरिया मार्ग पर एमपी बिरला नगर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई. जबकि उसका साथी घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है. एक्सीडेंट के बाद दोनों ही युवक करीब 1 घंटे तक मौके पर पड़े रहे, लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं संभाला. पुलिस ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया.
दोनों ही किशोर किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. चंदेरिया पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के अनुसार डाइट रोड सुभाष नगर निवासी 16 वर्षीय पीयूष पुत्र राजेंद्र हरिजन बाइक लेकर अपने ही रिश्तेदार 22 वर्षीय विनय पुत्र नरेश हरिजन के साथ शुक्रवार शाम रामदेवजी का चंदेरिया में आयोजित किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था. वहां से दोनों लौट रहे थे. माधव नगर के सामने चंदेरिया रोड पर चढ़ने के दौरान एक कार ने उन्हें चपेट में ले लिया.
पढ़ें: डूंगरपुर: नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर की मौत, आरोपी चालक फरार
इस दुर्घटना में दोनों ही बुरी तरह से घायल हो गए. इस बीच कार चालक वहां से निकल भागा. आसपास के लोग भी दौड़ पड़े, लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं संभाला और करीब 1 घंटे तक दोनों ही वहां तड़पते रहे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हॉस्पिटल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने पीयूष को मृत घोषित कर दिया. जबकि विनय की हालत गंभीर थी. ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. सीसीटीवी कैमरे में दुर्घटना की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक कार का नंबर भी सामने आया है. पुलिस फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश में जुटी है.