चित्तौड़गढ़. जिला जेल में काफी लंबे समय से क्षमता से अधिक बंदी बंद हैं. वहीं करीब 1 साल से अधिक समय से कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है. जिला जेल में भी कई बार बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. ऐसे में क्षमता से अधिक बंदी होने के कारण पूरे जेल में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. साथ ही सुरक्षा को लेकर भी हर समय खतरा रहता है.
इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जेल विभाग के उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखें और बाद में स्मरण भी करवाया था. जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिला जेल की क्षमता करीब 360 बंदियों की है. इसके मुकाबले वर्तमान में 500 से ज्यादा बंदी बंद हैं. वहीं अब जेल मुख्यालय से 50 बंदी टोंक जेल में स्थानांतरित करने को लेकर आदेश दे दिए गए हैं. ऐसे में जिला जेल से 50 बंदी शीघ्र ही टोंक जेल स्थानांतरित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: CMHO ऑफिस में लगे नर्सिंग कर्मी पर ACB ने दर्ज किया मुकदमा, सीएमएचओ की भूमिका संदिग्ध
इस संबंध में चित्तौड़गढ़ जिला जेल के अधीक्षक डुले सिंह ने बताया, पूर्व में यहां से बंदियों को स्थानांतरित करने को लेकर जेल मुख्यालय को पत्र लिखा गया था. वहां से 50 बंदी टोंक जेल में स्थानांतरित करने की स्वीकृति मिल गई है, इनमें में सभी तरह के अपराधों में शामिल विचाराधीन बंदी हैं, जिन्हें शीघ्र ही यहां से स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इस संबंध में पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा है तथा पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. सुरक्षा को लेकर पुलिस जाब्ता मिलते ही बंदियों को स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जाएगी.