ETV Bharat / state

Bus Accident In Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में यात्रियों से भरी ट्रैवेल्स बस पलटी, आठ यात्री घायल...गुजरात से जा रही थी यूपी - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को यात्रियों से भरी ट्रैवेल्स बस पलट (bus overturn in chittorgarh) गई. हादसे में आठ यात्री घायल हो गए. बस गुजरात से यूपी जा रही थी. सभी को भादसोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया.

bus accident in chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में हादसा
author img

By

Published : May 5, 2022, 9:10 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के भादसोड़ा थाना इलाके में उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर गुरुवार शाम को भादसोड़ा कस्बे के हनुमान मंदिर के पास एक ट्रैवेल्स बस असंतुलित होकर पलट (bus overturn in chittorgarh) गई. हादसे में बस में सवार आठ लोगों के घायल (8 passenger injured in chittorgarh accident) होने की बात सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने पर भादसोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर भादसोड़ा कस्बे के हनुमानजी मंदिर के पास गुजरात से उत्तर प्रदेश जा रही ट्रैवेल्स बस टायर फटने के बाद असंतुलित होकर पलट गई. बस में क्षमता से दोगुने यात्री तथा छत पर काफी लगेज रखा था. दुर्घटना में कई यात्री चोटिल हुए जिनमें 8 यात्रियों के ज्यादा घायल होने पर उपचार के लिए भादसोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जानकारी के अनुसार गुजरात से उत्तर प्रदेश जाने वाली एक निजी ट्रैवल्स बस उदयपुर से 5.30 बजे रवाना हुई थी. शाम 6.30 बजे भादसोड़ा स्थित हनुमानजी मंदिर के पास पहुंची. इस दौरान अचानक टायर फट गया जिससे बस असंतुलित हो गई और पलट गई.

पढ़ें. दर्दनाक हादसा: कंटेनर ने ट्रेलर को पीछे से मारी टक्कर, जिंदा जला चालक

जानकारी पर भादसोड़ा थाना प्रभारी रविंद्र सेन मय जाब्ता मौके पर पहुंच गए. एनएचआई के दो एंबुलेंस, क्रेन सभी संसाधन मौके पर सहायता के लिए पहुंच गए. कस्बे के लोगों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. सभी घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया. इनमें देवीदीन पुत्र चंदन राम, नारायण पुत्र शेखर पाल, सुनील नारायण पुत्र राजेश, रविंद्र पुत्र सीताराम ,सोनिया पत्नी शंकर गुप्ता, आशादेवी व संगीता देवी को चोटें लगीं. बस में सवार अधिकांश यात्री उत्तरप्रदेश के थे जबकि कुछ यात्री गुजरात के भी थे. पुलिस जांच में सामने आया कि बस में क्षमता से दोगुनी सवारियां भरी थीं. साथ ही बस की छत पर भी काफी लगेज था.

चित्तौड़गढ़. जिले के भादसोड़ा थाना इलाके में उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर गुरुवार शाम को भादसोड़ा कस्बे के हनुमान मंदिर के पास एक ट्रैवेल्स बस असंतुलित होकर पलट (bus overturn in chittorgarh) गई. हादसे में बस में सवार आठ लोगों के घायल (8 passenger injured in chittorgarh accident) होने की बात सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने पर भादसोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर भादसोड़ा कस्बे के हनुमानजी मंदिर के पास गुजरात से उत्तर प्रदेश जा रही ट्रैवेल्स बस टायर फटने के बाद असंतुलित होकर पलट गई. बस में क्षमता से दोगुने यात्री तथा छत पर काफी लगेज रखा था. दुर्घटना में कई यात्री चोटिल हुए जिनमें 8 यात्रियों के ज्यादा घायल होने पर उपचार के लिए भादसोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जानकारी के अनुसार गुजरात से उत्तर प्रदेश जाने वाली एक निजी ट्रैवल्स बस उदयपुर से 5.30 बजे रवाना हुई थी. शाम 6.30 बजे भादसोड़ा स्थित हनुमानजी मंदिर के पास पहुंची. इस दौरान अचानक टायर फट गया जिससे बस असंतुलित हो गई और पलट गई.

पढ़ें. दर्दनाक हादसा: कंटेनर ने ट्रेलर को पीछे से मारी टक्कर, जिंदा जला चालक

जानकारी पर भादसोड़ा थाना प्रभारी रविंद्र सेन मय जाब्ता मौके पर पहुंच गए. एनएचआई के दो एंबुलेंस, क्रेन सभी संसाधन मौके पर सहायता के लिए पहुंच गए. कस्बे के लोगों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. सभी घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया. इनमें देवीदीन पुत्र चंदन राम, नारायण पुत्र शेखर पाल, सुनील नारायण पुत्र राजेश, रविंद्र पुत्र सीताराम ,सोनिया पत्नी शंकर गुप्ता, आशादेवी व संगीता देवी को चोटें लगीं. बस में सवार अधिकांश यात्री उत्तरप्रदेश के थे जबकि कुछ यात्री गुजरात के भी थे. पुलिस जांच में सामने आया कि बस में क्षमता से दोगुनी सवारियां भरी थीं. साथ ही बस की छत पर भी काफी लगेज था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.