चित्तौड़गढ़. नगर परिषद मंडल चित्तौड़गढ़ की बजट बैठक गुरुवार को सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता में नगर परिषद के सभागार आयोजित की गई. इस बैठक में सर्व सम्मति से वित्तीय वर्ष 2021-22 का 2 अरब 18 करोड़ 85 लाख 80 हजार का बजट पारित किया गया. नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम सभापति संदीप शर्मा ने कोरोना काल के दौरान परिषद के सफाई कर्मचारी, फायर स्टाफ की ओर से किए गए कार्यों के सदन की ओर से ताली बजा कर स्वागत किया.
इसके बाद सभापति ने सभी पार्षद साथियों को भी इस कोरोना काल के दौरान राजनैतिक सोच से ऊपर उठ कर शहर को संक्रमण से बचाने के लिए किये गए कार्यों हेतु धन्यवाद किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर कोई भूखा ना सोए के संकल्प को भी शहर की विभिन्न स्वंयसेवी संस्थान, सामाजिक संस्थानों की ओर से पूरा करने पर सदन की ओर से उनको भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया. सभापति ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का संशोधित बजट और वर्ष 2021-22 का वार्षिक बजट 2 अरब 18 करोड़ 85 लाख 20 हजार रुपए का सदन में प्रस्तुत किया.
इसमें सभी सदस्यों से सर्वसम्मति से बजट पारित किया गया. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से आमजन को अपने आवास की नक्शा स्वीकृति प्राप्त करने के लिए सुगमता पूर्वक बनाए गए बिल्डिंग को स्थानीय स्तर पर संशोधन कर राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भिजवाए जाने के लिए पारित किया गया. बैठक में नगर परिषद प्रशासन की विभिन्न शाखाओं के कार्यों की स्वीकृतियों के प्रस्ताव पारित किए गए.
पढ़ें: अजमेर: सीरियल बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड डॉ. जलीस अंसारी की जेल में बिगड़ी तबीयत
इसमें मुख्य रूप से बोजुन्दा स्थित टैचिंग ग्रांउड में पड़े हुए लिगेसी वेस्ट का निस्तारण करने के कार्य हेतु 140 लाख रुपए, कचरा संग्रहण फरवरी माह से पूरे शहर मे गीले और सूखे कचरे का पृथक-पृथक रूप से संग्रहण किया जाएगा. साथ ही इसको अलग-अलग रूप से निस्तारित करने के लिए बोजुन्दा स्थित टैचिंग यार्ड में एमआरएफ संयत्र बनकर तैयार हो चुका है. इसके बाद कम्पोस्ट यूनिट के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. बोर्ड के सभी पार्षद भी फरवरी माह से प्रांरभ हो रही इस नई व्यवस्था में अपने स्तर पर पूरी मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं, राज्य सरकार की ओर से तय लाइसेंस फीस अुनसार नगर परिषद क्षेत्र में भी वर्ष 2016 से होटल, रेस्टोरेंट, जिम, स्वीमिंग पुल, नमकीन के कारखाने, मिठाई की दुकान, कैफे, बेकरी, आईस फैक्ट्री आदि से वार्षिक लाईसेंस फीस वसूल किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति पारित.
इसके अलावा कपासन और भीलवाडा से आने वाले व्यक्तियों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में हजारेश्वर तिराहा चौड़ा किया जाने, मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत फ्लैट आवंटन का प्रस्ताव, चैराहे, मार्गों का नामकरण, चामटी खेडा से गांधीनगर के मध्य गम्भीरी नदी पर हाईलेवल ब्रिज के निर्माण कार्य की संशोधित प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृती, मीरा पार्क के पास चोपाटी निर्माण, प्रस्तावित गौशाला निर्माण हेतु राशि की स्वीकृती का अनुमोदन किया गया. बैठक में उपसभापति कैलाश पंवार सहित सभी पार्षद मौजूद थे. बैठक में एक विशेष बात यह भी रही कि राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी और वल्लभनगर विधायक गजेंद्रसिंह शक्तावत के निधन पर 2 मिनट का मौन रख बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी गई. ऐसे में भाजपा के पार्षद अपनी बात नहीं रख पाए थे.