चितौड़गढ़. शहर के सेंती क्षेत्र में स्थित खदान में शनिवार शाम एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते छलांग लगा दी. उसे बचाने के लिए बड़ा भाई भी पानी में कूद गया. हालांकि बहन को बचाने के प्रयास में भाई भी डूब गया. काफी प्रयास के बाद भाई-बहन के शव बरामद किए गए.
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया, जो टयूब की सहायता से तलाश में जुटी. पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर लिया है. युवती के खदान में छलांग लगाने के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है.
पढ़ें: जाको राखे साइयां, मार सके न कोय...कोटा में पति की किचकिच से ऊबकर नहर में कूदी महिला का देखिए Rescue
जानकारी में सामने आया कि यह घटना शहर के सदर थाना इलाके में लालजी का खेड़ा मार्ग पर स्थित पंचवटी कच्ची बस्ती की खदानों में हुई. यहां कच्ची बस्ती निवासी फैयाज मोहम्मद की पुत्री रौनक (18) ने अज्ञात कारणों से खदान में छलांग लगा दी. इस दौरान बड़ा भाई शाहबाद उर्फ राजा (25) बहन को बचाने के लिए खदान में कूद गया. इनमें से कोई बाहर नहीं आ पाया और बहन को बचाने के प्रयास में भाई भी डूब (brother died while saving sister in Chittorgarh) गया.
पढ़ें: अजमेर: युवक ने कुएं में छलांग लगाकर दी जान, कारणों का खुलासा नहीं
खदान के पास ही रहने वाले लोगों ने इन्हें कूदते देखा था, लेकिन तैरना नहीं आने के कारण वे बचा नहीं पाए. मामले की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर बिश्नोई, तहसीलदार शिवसिंह, शहर कोतवाल तुलसीराम प्रजापति, सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.