ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में आत्महत्या करने वाले युवक-युवती की हुई पहचान - गुमशुदगी की रिपोर्ट

चित्तौड़गढ़ में आत्महत्या करने वाले युवक और युवती की शिनाख्त कर ली गई है. दोनों ही प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे.

boy and girl suicide case in Chittorgarh
आत्महत्या करने वाले युवक और युवती की शिनाख्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 5:49 PM IST

चित्तौड़गढ़. कपासन थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने वाले युवक और युवती की मंगलवार को शिनाख्त कर ली गई. थाना प्रभारी कपासन गजेंद्र सिंह के अनुसार दोनों ही प्रतापगढ़ जिले के हैं. प्रथम दृष्टया सामने आया है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग राजी नहीं थे. पुलिस उनकी मौत के कारणों की तह में जाने की कोशिश में है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

थाना प्रभारी कपासन गजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों ही प्रतापगढ़ जिले के पारसोला थाना अंतर्गत के थे. दोनों ही 8 जनवरी से अपने गांव से गायब थे. परिजनों के मुताबिक दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ही शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार उसके लिए सहमत नहीं थे.

पढ़ें: युवक-युवती ने एक साथ की खुदकुशी, प्रेम-प्रंसग का संदेह

मृतका का पिता गुजरात में मजदूरी करता है. जब कुछ भी रास्ता नजर नहीं आया, तो दोनों ही 8 जनवरी को अचानक अपने घरों से गायब हो गए. दोनों की परिवार के लोग अपने स्तर पर तलाश भी कर रहे थे और पुलिस को भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई. इस बीच कल शाम चित्तौड़गढ़ में एक युवक-युवती के आत्महत्या संबंधी सूचना मिली थी.

चित्तौड़गढ़. कपासन थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने वाले युवक और युवती की मंगलवार को शिनाख्त कर ली गई. थाना प्रभारी कपासन गजेंद्र सिंह के अनुसार दोनों ही प्रतापगढ़ जिले के हैं. प्रथम दृष्टया सामने आया है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग राजी नहीं थे. पुलिस उनकी मौत के कारणों की तह में जाने की कोशिश में है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

थाना प्रभारी कपासन गजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों ही प्रतापगढ़ जिले के पारसोला थाना अंतर्गत के थे. दोनों ही 8 जनवरी से अपने गांव से गायब थे. परिजनों के मुताबिक दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ही शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार उसके लिए सहमत नहीं थे.

पढ़ें: युवक-युवती ने एक साथ की खुदकुशी, प्रेम-प्रंसग का संदेह

मृतका का पिता गुजरात में मजदूरी करता है. जब कुछ भी रास्ता नजर नहीं आया, तो दोनों ही 8 जनवरी को अचानक अपने घरों से गायब हो गए. दोनों की परिवार के लोग अपने स्तर पर तलाश भी कर रहे थे और पुलिस को भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई. इस बीच कल शाम चित्तौड़गढ़ में एक युवक-युवती के आत्महत्या संबंधी सूचना मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.