चित्तौड़गढ़. कपासन थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने वाले युवक और युवती की मंगलवार को शिनाख्त कर ली गई. थाना प्रभारी कपासन गजेंद्र सिंह के अनुसार दोनों ही प्रतापगढ़ जिले के हैं. प्रथम दृष्टया सामने आया है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग राजी नहीं थे. पुलिस उनकी मौत के कारणों की तह में जाने की कोशिश में है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
थाना प्रभारी कपासन गजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों ही प्रतापगढ़ जिले के पारसोला थाना अंतर्गत के थे. दोनों ही 8 जनवरी से अपने गांव से गायब थे. परिजनों के मुताबिक दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ही शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार उसके लिए सहमत नहीं थे.
पढ़ें: युवक-युवती ने एक साथ की खुदकुशी, प्रेम-प्रंसग का संदेह
मृतका का पिता गुजरात में मजदूरी करता है. जब कुछ भी रास्ता नजर नहीं आया, तो दोनों ही 8 जनवरी को अचानक अपने घरों से गायब हो गए. दोनों की परिवार के लोग अपने स्तर पर तलाश भी कर रहे थे और पुलिस को भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई. इस बीच कल शाम चित्तौड़गढ़ में एक युवक-युवती के आत्महत्या संबंधी सूचना मिली थी.