ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: चुनावी बैनर के विवाद में मारपीट, घायल BJP कार्यकर्ता उदयपुर रेफर

चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना क्षेत्र के कन्नौज गांव में पंचायती राज चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया. जिसके बाद विवाद गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया. मारपीट में भाजपा कार्यकर्ता के पित्ताशय में चोट लग गई है. जिसे इलाज के लिए पहले चित्तौड़गढ़, फिर बाद में उदयपुर रेफर किया गया है.

Chittorgarh Fight, Panchayat Raj Election in Chittorgarh
चुनावी बैनर के विवाद में मारपीट
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 9:55 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के कन्नौज गांव में पंचायतीराज चुनाव में प्रचार को लेकर बैनर लगाने व हटाने के विवाद में बुधवार देर रात कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र तथा भाजपा कार्यकर्ता में विवाद हो गया. विवाद आपस में मारपीट में बदल गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता के पित्ताशय में चोट लगने से पहले चित्तौड़गढ़ तथा बाद में उदयपुर के रेफर किया गया है. घटना को लेकर भदेसर थाने में दोनों तरफ से परस्पर मारपीट की रिपोर्ट दी हैं. इधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए गुरुवार को उपखंड अधिकारी भदेसर को ज्ञापन देकर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार बुधवार रात कन्नौज क्षेत्र में करीब 11 बजे के आस-पास कांग्रेसी कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लगा रहे थे, जबकि भाजपा की ओर से पहले से ही बैनर पोस्टर लगाए जा चुके थे. इस दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के बैनर हटाने और गायब करने की शिकायत की. इस दौरान वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता कैलाशचंद्र सुथार निवासी कन्नौज व कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र व पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जाट के बीच तनातनी हो गई. बाद में इनके बीच गाली-गलौच हुई जो मारपीट में बदल गई.

पढ़ें- कांग्रेस पर्यवेक्षक का दावा, 'भरतपुर की सभी 8 नगर पालिकाओं में बनेंगे कांग्रेस के चेयरमैन'

मारपीट में कैलाश सुथार के पित्ताशय में चोट लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए और घायल कार्यकर्ता को रात्रि में ही चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से गुरुवार दोपहर उसे उदयपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी भदेसर अंजू शर्मा को ज्ञापन देकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

वहीं भदेसर थाने में पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जाट की ओर से कैलाश सुथार के खिलाफ तो कैलाश सुथार की ओर से ओमप्रकाश जाट के खिलाफ परस्पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है. भदेसर पुलिस द्वारा परस्पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जाट का कहना है कि चुनाव को देखते हुए इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के कन्नौज गांव में पंचायतीराज चुनाव में प्रचार को लेकर बैनर लगाने व हटाने के विवाद में बुधवार देर रात कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र तथा भाजपा कार्यकर्ता में विवाद हो गया. विवाद आपस में मारपीट में बदल गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता के पित्ताशय में चोट लगने से पहले चित्तौड़गढ़ तथा बाद में उदयपुर के रेफर किया गया है. घटना को लेकर भदेसर थाने में दोनों तरफ से परस्पर मारपीट की रिपोर्ट दी हैं. इधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए गुरुवार को उपखंड अधिकारी भदेसर को ज्ञापन देकर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार बुधवार रात कन्नौज क्षेत्र में करीब 11 बजे के आस-पास कांग्रेसी कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लगा रहे थे, जबकि भाजपा की ओर से पहले से ही बैनर पोस्टर लगाए जा चुके थे. इस दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के बैनर हटाने और गायब करने की शिकायत की. इस दौरान वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता कैलाशचंद्र सुथार निवासी कन्नौज व कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र व पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जाट के बीच तनातनी हो गई. बाद में इनके बीच गाली-गलौच हुई जो मारपीट में बदल गई.

पढ़ें- कांग्रेस पर्यवेक्षक का दावा, 'भरतपुर की सभी 8 नगर पालिकाओं में बनेंगे कांग्रेस के चेयरमैन'

मारपीट में कैलाश सुथार के पित्ताशय में चोट लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए और घायल कार्यकर्ता को रात्रि में ही चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से गुरुवार दोपहर उसे उदयपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी भदेसर अंजू शर्मा को ज्ञापन देकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

वहीं भदेसर थाने में पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जाट की ओर से कैलाश सुथार के खिलाफ तो कैलाश सुथार की ओर से ओमप्रकाश जाट के खिलाफ परस्पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है. भदेसर पुलिस द्वारा परस्पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जाट का कहना है कि चुनाव को देखते हुए इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.