चित्तौड़गढ़. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा चित्तौड़गढ़ की बैठक गुरुवार को सांसद जन सुनवाई केंद्र पर सांसद सीपी जोशी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सीएए के बारे में जानकारी दी गई. बैठक को मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया.
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद सीपी जोशी ने कहा कि सीएए से देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के प्रचार के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बिल के समर्थन में मोर्चा जिले में सभी मंडलों, बूथों, शक्ति केंद्रों, गांव, ढाणी में जाकर लोगों को बताया जाएगा कि बिल जनहित में है. इस बिल से किसी की नागरिकता समाप्त नहीं होगी.
यह भी पढ़ें : CAA जागरूकता अभियानः भीलवाड़ा के एक दिवसीय दौरे पर रहे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम सिर्फ उन नागरिकों के लिए है, जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले हिंदू, जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी नागरिक यहां रह रहे हैं. जबकि विपक्ष की ओर से इसे लेकर भ्रामक जानकारी लोगों के बीच फैलाई जा रही है. बैठक में मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जेदिया, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश आमेरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
बैठक का संचालन एससी मोर्चा जिला महामंत्री हरीश बैरवा ने किया व आभार एससी मोर्चा उपाध्यक्ष तेजपाल रैगर ने जताया. बैठक के दौरान नगर परिषद चितौड़ के नव निर्वाचित पार्षद दिनेश गवारिया का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, भीलवाड़ा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामदेव बैरवा, चित्तौड़गढ़ एससी मोर्चा जिला महामंत्री नंदलाल रैगर, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल बैरवा, मंत्री अर्जुन बैरवा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.