चित्तौड़गढ़. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्य की गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर ये सरकार सत्ता में आई, आज उन्हें दरकिनार कर जनता की परेशानी बढ़ने का काम कर रही है. उन्होंने ये बातें रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के वर्चुअली शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने के बाद कहीं.
कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान सीपी जोशी ने किसानों और युवाओं का मसला उठाया. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन आज सत्ता के साढ़े 4 साल बितने के बाद भी वो वादे पूरे नहीं हो पाए हैं. मौजूदा आलम यह है कि हजारों किसानों की जमीन नीलाम होने के कगार पर है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - बिजली पर फ्यूल सरचार्ज से आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार, लोगों ने सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी
वहीं, उन्होंने कहा कि जहां तक बेरोजगारी भत्ते की बात है तो सरकार अब तक नहीं दे पाई. उल्टा पेपर लीक के जरिए के आरपीएससी को भ्रष्टाचार का अड्डा बना कर रख दिया गया है. जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि आरपीएससी सदस्य ही लाखों रुपए में पेपर का तोड़ बट्टा करते पकड़े गए हैं. ऐसे में वो पूछना चाहते हैं कि आखिरकार आरपीएससी के चेयरमैन और मेंबर की नियुक्ति किसने की. यहां तक कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री ही उनका बचाव करने में लगे हैं.
चुनाव के दौरान बिजली के दाम नहीं बढ़ाने का घोषणापत्र जारी किया गया था, जबकि पिछले साढ़े 4 साल में 18 बार बिजली की दरें बढ़ाई गई हैं. यहां तक कि इसी महीने डेढ़ रुपए प्रति यूनिट बढ़ा दिया गया. भीलवाड़ा के कोटडी में नाबालिग की जघन्य हत्या के मामले को पुलिस का फैल्योर करार देते हुए उन्होंने कहा कि कार्रवाई की बजाय पीड़ित लोगों से पुलिसकर्मी आधार कार्ड मांग रहे थे.
वहीं, जो आरोपी पकड़े गए हैं वो भी पीड़ित के परिजनों की वजह से दबोचे जा सके. परिजनों ने ही लोकेशन ट्रेस किया था अन्यथा पुलिस तो हाथ पर हाथ धरे बैठी थी. उन्होंने आगे कहा कि गहलोत सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. महिला उत्पीड़न हो या फिर साइबर अपराध, राजस्थान आज टॉप पर है. उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. जिनमें तीन मावली, कपासन और चंदेरिया चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में आते हैं. उन्होंने दावा किया कि चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन वर्ल्ड के टॉप रेलवे स्टेशनों में शुमार होगा. केंद्रीय मंत्री ने इसका आश्वासन दिया है और शीघ्र ही इसकी डीपीआर तैयार होगी.
मानगढ़ का वास्तविक विकास बीजेपी ने कियाः बांसवाड़ा पहुंचे सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मानगढ़ धाम का वास्तविक विकास बीजेपी ने किया है. कांग्रेस और राहुल गांधी केवल वोटों की राजनीति कर रहे हैं, जिसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली राजस्थान में है और पेट्रोल भी यहां पर सबसे ज्यादा महंगा है. महंगाई राहत कैंप हो या सरकार की ओर से दी जा रही अन्य राहत लोगों के लिए छलावा है. सीपी जोशी ने बांसवाड़ा में समन्वयक समिति में हिस्सा लिया.