ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में बोले जयपुर सांसद, निकायों में बनेगा भाजपा का बोर्ड

चित्तौड़गढ़ में तीन निकायों में चुनाव होने हैं, जिसे लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, बुधवार को जयपुर सांसद रामचरण बोहरा चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से चुनावों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और जिले के तीनों निकायों में भाजपा की जीत का दावा किया.

body elections in chittaurgarh, चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें
निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना बोर्ड बनाने का किया दावा
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 5:49 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रदेश में चल रहे निकाय चुनावों को लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है. चित्तौड़गढ़ जिले में भी तीन निकायों में चुनाव होने हैं. इसे लेकर बुधवार को जयपुर सांसद रामचरण बोहरा चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से चुनावों पर चर्चा की. साथ ही पत्रकार वार्ता में कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और जिले के तीनों निकायों में भाजपा की जीत का दावा किया है.

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना बोर्ड बनाने का किया दावा

इस दौरान उन्होंने कहा कि दो साल से कांग्रेस प्रदेश में अपनी सरकार बचाने में जुटी हुई है. भाजपा के कामों को रोकने का काम किया जा रहा है. ये धरना प्रदर्शन पार्टी बन कर रह गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तीन बिल लाई है उसने किसान सम्मान निधि देने का काम किया. एक बटन दबा कर प्रधानमंत्री ने 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ की राशि सीधे डाली. पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्री कहते थे कि रुपए बीच में रह जाते हैं और गांवों तक पूरा पैसा नहीं पहुंचता है. राज्य की भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस सरकार कोई काम नहीं कर रही है. केवल अपनी सत्ता बचाने में लगी हुई है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ जेल में दो घण्टे चला तलाशी अभियान, नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बेहाल है. महिला अत्याचार के मामले में देश में राजस्थान पहले स्थान पर है. हाल ही में बाड़मेर में नाबालिग से गैंगरेप और हत्या की घटना हुई है. जहरीली शराब से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. माफियाओं को खत्म करने में कांग्रेस सरकार विफल साबित हुई है. इन सभी का आगामी 28 दिसम्बर को होने वाले निकाय चुनावों पर असर पड़ेगा. चित्तौड़गढ़ जिले में जिला प्रमुख और 11 में से 9 पंचायत समिति में प्रधान भाजपा के बने हैं. इसी तरह भाजपा कार्यकर्ता जागरूक होकर जिले के तीनों निकायों में भाजपा का बोर्ड बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता और कानून का दुरूपयोग कर तीनों निकायों में तीन आवेदन रिजेक्ट करवाएं हैं. बेगूं में एक होमगार्ड का आवेदन रिजेक्ट करवा दिया, जबकि साफ लिखा है कि होमगार्ड चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर विश्वास नहीं करती. अपने नियुक्त किए अधिकारियों में विश्वास करती है. ऐसे में कई स्थानों पर प्रशासक नियुक्त किए हैं. कई स्थानों पर पद खाली पड़े हुए हैं. प्रशासनिक दृष्टि से ये सरकार विफल साबित हुई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने बिजली के बिलों को बढ़ाने का काम किया है. स्थायी बिलों को भी बढ़ा दिया. इससे जनता में खासी नाराजगी है. जयपुर सांसद ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस एमएसपी के नाम पर जनता को भड़का रही है. केंद्र सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि एमएसपी खत्म नहीं होगी. वहीं किसानों को लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसपी को बढ़ाया है और कांग्रेस जनता को गलत जानकारी दे रही है.

पढ़ें- 13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस के युवराज ने संपूर्ण कर्जा माफी की बात कही थी. बेरोजगारों को भत्ता देने का आश्वासन दिया था, लेकिन 2 सालों में कुछ भी नहीं हुआ. केवल प्रतिशत किसानों का कर्जा माफ हुआ है. कर्ज माफी और भत्ते के चक्कर में युवाओं और किसानों ने कांग्रेसी सरकार बना दी, लेकिन ना किसानों का कर्जा माफ हुआ. ना ही युवाओं को भत्ता मिला.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गांव के विकास पर ताला लगाने का काम किया है. ग्राम पंचायतों के पीडी अकाउंट बंद कर दिया है. इससे ग्राम पंचायतों के काम प्रभावित होंगे. पत्रकार वार्ता में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित मौजूद रहे.

चित्तौड़गढ़. प्रदेश में चल रहे निकाय चुनावों को लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है. चित्तौड़गढ़ जिले में भी तीन निकायों में चुनाव होने हैं. इसे लेकर बुधवार को जयपुर सांसद रामचरण बोहरा चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से चुनावों पर चर्चा की. साथ ही पत्रकार वार्ता में कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और जिले के तीनों निकायों में भाजपा की जीत का दावा किया है.

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना बोर्ड बनाने का किया दावा

इस दौरान उन्होंने कहा कि दो साल से कांग्रेस प्रदेश में अपनी सरकार बचाने में जुटी हुई है. भाजपा के कामों को रोकने का काम किया जा रहा है. ये धरना प्रदर्शन पार्टी बन कर रह गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तीन बिल लाई है उसने किसान सम्मान निधि देने का काम किया. एक बटन दबा कर प्रधानमंत्री ने 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ की राशि सीधे डाली. पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्री कहते थे कि रुपए बीच में रह जाते हैं और गांवों तक पूरा पैसा नहीं पहुंचता है. राज्य की भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस सरकार कोई काम नहीं कर रही है. केवल अपनी सत्ता बचाने में लगी हुई है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ जेल में दो घण्टे चला तलाशी अभियान, नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बेहाल है. महिला अत्याचार के मामले में देश में राजस्थान पहले स्थान पर है. हाल ही में बाड़मेर में नाबालिग से गैंगरेप और हत्या की घटना हुई है. जहरीली शराब से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. माफियाओं को खत्म करने में कांग्रेस सरकार विफल साबित हुई है. इन सभी का आगामी 28 दिसम्बर को होने वाले निकाय चुनावों पर असर पड़ेगा. चित्तौड़गढ़ जिले में जिला प्रमुख और 11 में से 9 पंचायत समिति में प्रधान भाजपा के बने हैं. इसी तरह भाजपा कार्यकर्ता जागरूक होकर जिले के तीनों निकायों में भाजपा का बोर्ड बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता और कानून का दुरूपयोग कर तीनों निकायों में तीन आवेदन रिजेक्ट करवाएं हैं. बेगूं में एक होमगार्ड का आवेदन रिजेक्ट करवा दिया, जबकि साफ लिखा है कि होमगार्ड चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर विश्वास नहीं करती. अपने नियुक्त किए अधिकारियों में विश्वास करती है. ऐसे में कई स्थानों पर प्रशासक नियुक्त किए हैं. कई स्थानों पर पद खाली पड़े हुए हैं. प्रशासनिक दृष्टि से ये सरकार विफल साबित हुई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने बिजली के बिलों को बढ़ाने का काम किया है. स्थायी बिलों को भी बढ़ा दिया. इससे जनता में खासी नाराजगी है. जयपुर सांसद ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस एमएसपी के नाम पर जनता को भड़का रही है. केंद्र सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि एमएसपी खत्म नहीं होगी. वहीं किसानों को लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसपी को बढ़ाया है और कांग्रेस जनता को गलत जानकारी दे रही है.

पढ़ें- 13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस के युवराज ने संपूर्ण कर्जा माफी की बात कही थी. बेरोजगारों को भत्ता देने का आश्वासन दिया था, लेकिन 2 सालों में कुछ भी नहीं हुआ. केवल प्रतिशत किसानों का कर्जा माफ हुआ है. कर्ज माफी और भत्ते के चक्कर में युवाओं और किसानों ने कांग्रेसी सरकार बना दी, लेकिन ना किसानों का कर्जा माफ हुआ. ना ही युवाओं को भत्ता मिला.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गांव के विकास पर ताला लगाने का काम किया है. ग्राम पंचायतों के पीडी अकाउंट बंद कर दिया है. इससे ग्राम पंचायतों के काम प्रभावित होंगे. पत्रकार वार्ता में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.