चित्तौड़गढ़. शहर में बोदियाना के पास रेलवे ट्रैक पर बुधवार देर रात एक व्यक्ति की लाश मिली. उसके दोनों ही पैर कटे थे और सिर पर भी चोट लगी थी. पुलिस रिपोर्ट में दुर्घटना में मौत होना बताया गया है (Bhilwara CA found Dead in Chittorgarh). हालांकि मौका ए वारदात को परखने के बाद पुलिस आत्महत्या से भी इनकार नहीं कर रही है. सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
बुधवार देर रात जीआरपी को लोको पायलट ने चित्तौड़गढ़- भीलवाड़ा रेलवे मार्ग पर बोदियाना ओवर ब्रिज से पहले ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मृत्यु होने संबंधी सूचना दी . मृतक के पास मौजूद दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त हुई. उसकी पहचान भीलवाड़ा के निंबाहेड़ा थाना अंतर्गत मेवासा हाल निवासी मनीष (47 वर्षीय) (पुत्र सत्यनारायण नाराणीवाल) के रूप में की गई.
सूचना पर शहर के गांधी नगर में रहने वाले भाई आशीष सहित परिवार के लोग मोर्चरी पहुंचे. मृतक ओसवाल ग्रुप में सीए था और पिछले 1 महीने से ग्रुप की कपासन रोड स्थित दो फैक्ट्रियों का काम देख रहा था. बुधवार शाम करीब 6:00 बजे वो रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने अपने देवर आशीष को कॉल लगाया.
पढ़ें-रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
पुलिस के अनुसार उसके दोनों ही पैर पूरी तरह से कट चुके थे, इससे सुसाइड की आशंका अधिक है क्योंकि चलती ट्रेन से गिरने पर हेड इंजरी के चांसेस रहते हैं पैर कटने की संभावना नहीं रहती. लूट खसोट की दृष्टि से धक्का दिए जाने की आशंका भी बहुत कम है क्योंकि उनके मोबाइल पर रिंग जा रही है लेकिन कोई रिसीव नहीं कर रहा है. यहां पुलिस का तर्क है कि अगर किसी ने लूट के इरादे से धक्का दिया होता तो फरार व्यक्ति मोबाइल ऑफ कर देता उसे ऑन न रखता.
पुलिस मान रही है कि हालात सुसाइड की ओर इशारा कर रहे हैं. इस बीच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कुमार के अनुसार परिजनों द्वारा रिपोर्ट में चलती ट्रेन से गिरने से उनकी मौत होना बताया गया है, अब यह दुर्घटना का मामला है या सुसाइड , मोबाइल के साथ कॉल डिटेल आने के बाद हकीकत सामने आ पाएगी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जिसे अंतिम संस्कार के लिए मेवासा गांव ले जाया गया.