चित्तौड़गढ़. एक निजि कंपनी की और से शहर और आस-पास के क्षेत्रों से किए जा रहे जलदोहन का विरोध लगातार हो रहा है. इसी क्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ ही ग्रामीणों ने पानी टैंकर जाने का विरोध किया. इस दौरान जिंक प्लांट के समर्थन में भी कुछ लोग आ गए. कुछ देर के लिए तकरार की स्थिति भी देखने को मिली.
जानकारी के अनुसार एक निजि जिंक प्लांट में पानी लेकर जाते करीब आधा दर्जन टैंकर और बल्कर को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने चन्देरिया और पुठोली के बीच ट्रांसपोर्ट नगर के पास रुकवाया. इन सभी वाहनों के वाल्व खोल दिए. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि इसकी जानकारी पाकर कंपनी के दलाल भी आनन फानन में टैंकर छुड़वाने मौके पर पहुंच गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से उलझते नजर आए.
मामले की जानकारी मिलने पर चन्देरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. समझाइश के बाद टैंकर और बल्कर को वहां से रवाना किया गया. प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अमृत माली ने बताया कि राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता ने और ग्रामीणवासियों ने मिल कर अवैध जल का दोहन कर रहे टैंकरों को रूकवा कर खाली करवाया. शहर और ग्रामीणवासियों की तरफ से अनेक ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
विरोध करने वालों का आरोप है कि जिला मुख्यालय सहित आस-पास के गांवो में पानी की किल्लत से आमजन जूझ रहे हैं. इसी संकट के चलते प्रशासन ने जनता को दो दिन में एक बार पानी देना आरम्भ कर दिया है. अवैध पानी दोहन के काले कारोबार की करतूत अभी तक प्रसासन बन्द नहीं करवा पाया है.