चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा फोरलेन पर बुधवार दोपहर स्टीयरिंग फेल होने से ऑटो पलट गया. इस हादसे में ऑटो में सवार 9 लोग घायल हो गए. इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. भदेसर थाना क्षेत्र के सुरखंड से कुछ लोग किराए का ऑटो लेकर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सांवता गांव जा रहे थे. तभी रास्ते में पुलिया पर ऑटो का स्टीयरिंग फेल हो गया. इससे पुलिया पर ही ऑटो पलट गया.
यह भी पढ़ें- Breaking News...होटल में खाया एक ही परिवार के लोगों ने जहर
हादसे में सुरखण्ड निवासी रामगिरी (60) पुत्र ऊंकारगिरी, रूपगिरी (65) पुत्र भगवानगिरी, कालूगिरी (40) पुत्र शंभूगिरी, मांगीबाई (55) पत्नी रामगिरी, चाकूड़ा निवासी उदी (50) पत्नी भंवर, सुरखण्ड निवासी पिंकू (20) पुत्री प्रकाश गिरी, शांति (25) पुत्री नारायण जाट, सौसर (40) पत्नी कालूगिरी, नरेश (16) पुत्र कालूगिरी घायल हुए हैं. इन्हें उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ के सिर सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया है. इनमें से रूपगिरी, सोसरदेवी, उदीबाई, मांगीबाई को भर्ती कर लिया. जबकि चंदेरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.