ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : स्टीयरिंग फेल होने से पलटा ऑटो, 1 ही परिवार के 9 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर - चित्तौड़गढ़ हादसे में 9 घायल

चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा फोरलेन पर बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. स्टीयरिंग फेल होने से ऑटो बेकाबू होकर पलट गया. जिसमें एक ही परिवार के 9 लोग घायल हो गए. इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज, चित्तौड़गढ़ सड़क हादसा  chittaurgarh latest news, road accident of chittaurgarh, चित्तौड़गढ़ हादसे में 9 घायल, chittaurgarh latest hindi news
चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज, चित्तौड़गढ़ सड़क हादसा chittaurgarh latest news, road accident of chittaurgarh, चित्तौड़गढ़ हादसे में 9 घायल, chittaurgarh latest hindi news
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 5:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा फोरलेन पर बुधवार दोपहर स्टीयरिंग फेल होने से ऑटो पलट गया. इस हादसे में ऑटो में सवार 9 लोग घायल हो गए. इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. भदेसर थाना क्षेत्र के सुरखंड से कुछ लोग किराए का ऑटो लेकर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सांवता गांव जा रहे थे. तभी रास्ते में पुलिया पर ऑटो का स्टीयरिंग फेल हो गया. इससे पुलिया पर ही ऑटो पलट गया.

स्टीयरिंग फेल होने से ऑटो पलटा

यह भी पढ़ें- Breaking News...होटल में खाया एक ही परिवार के लोगों ने जहर

हादसे में सुरखण्ड निवासी रामगिरी (60) पुत्र ऊंकारगिरी, रूपगिरी (65) पुत्र भगवानगिरी, कालूगिरी (40) पुत्र शंभूगिरी, मांगीबाई (55) पत्नी रामगिरी, चाकूड़ा निवासी उदी (50) पत्नी भंवर, सुरखण्ड निवासी पिंकू (20) पुत्री प्रकाश गिरी, शांति (25) पुत्री नारायण जाट, सौसर (40) पत्नी कालूगिरी, नरेश (16) पुत्र कालूगिरी घायल हुए हैं. इन्हें उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ के सिर सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया है. इनमें से रूपगिरी, सोसरदेवी, उदीबाई, मांगीबाई को भर्ती कर लिया. जबकि चंदेरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा फोरलेन पर बुधवार दोपहर स्टीयरिंग फेल होने से ऑटो पलट गया. इस हादसे में ऑटो में सवार 9 लोग घायल हो गए. इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. भदेसर थाना क्षेत्र के सुरखंड से कुछ लोग किराए का ऑटो लेकर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सांवता गांव जा रहे थे. तभी रास्ते में पुलिया पर ऑटो का स्टीयरिंग फेल हो गया. इससे पुलिया पर ही ऑटो पलट गया.

स्टीयरिंग फेल होने से ऑटो पलटा

यह भी पढ़ें- Breaking News...होटल में खाया एक ही परिवार के लोगों ने जहर

हादसे में सुरखण्ड निवासी रामगिरी (60) पुत्र ऊंकारगिरी, रूपगिरी (65) पुत्र भगवानगिरी, कालूगिरी (40) पुत्र शंभूगिरी, मांगीबाई (55) पत्नी रामगिरी, चाकूड़ा निवासी उदी (50) पत्नी भंवर, सुरखण्ड निवासी पिंकू (20) पुत्री प्रकाश गिरी, शांति (25) पुत्री नारायण जाट, सौसर (40) पत्नी कालूगिरी, नरेश (16) पुत्र कालूगिरी घायल हुए हैं. इन्हें उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ के सिर सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया है. इनमें से रूपगिरी, सोसरदेवी, उदीबाई, मांगीबाई को भर्ती कर लिया. जबकि चंदेरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:चित्तौड़गढ़। जिले के चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा फोरलेन पर बुधवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में नो जनें घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल है। गंभीर घायल चार जनों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया है। चंदेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। ऑटो में सवार यह सभी अपने गांव से एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।Body:जानकारी के अनुसार भदेसर थाना क्षेत्र के सुरखंड से एक निजी ऑटो किराए पर गुस्साई समाज के कुछ लोग सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पुरोहितों का सांवता गांव जा रहे थे। मार्ग में रोलाहेड़ा के निकट पुलिया पर ऑटो का स्टेरिंग फेल हो गया। इससे पुलिया पर ही ऑटो पलट गया। इससे हादसे में 9 जनों को चोट आई है। इन्हें विभिन्न साधनों से जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। हादसे में हादसे में सुरखण्ड निवासी रामगिरी (60) पुत्र ऊंकारगिरी, रूपगिरी (65) पुत्र भगवानगिरी, कालूगिरी (40) पुत्र शंभूगिरी, मांगीबाई (55) पत्नी रामगिरी, चाकूड़ा निवासी उदी (50) पत्नी भंवर, सुरखण्ड निवासी पिंकू (20) पुत्री प्रकाश गिरी, शांति (25) पुत्री नारायण जाट, सौसर (40) पत्नी कालूगिरी, नरेश (16) पुत्र कालूगिरी घायल हुवे है। इन्हें उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ के सिर सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया। इनमें से रूपगिरी, सोसरदेवी, उदीबाई व मांगीबाई को भर्ती कर लिया। चंदेरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।Conclusion:बाइट - रामगिरि, घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.