ETV Bharat / state

निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य स्थगित, 24 मई तक रहेगी बंद - मंडी सचिव कुंदन देवल

राजस्थान के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. इसे देखते हुए चित्तौड़गढ़ में स्थित निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन ने नीलामी कार्य को स्थगित करने का फैसला किया है. आगामी 24 मई तक मंडी में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा.

चितौड़गढ़ हिंदी न्यूज, Nimbahera Agricultural Produce Market
निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य 24 मई तक स्थगित
author img

By

Published : May 11, 2021, 5:05 PM IST

चित्तौड़गढ़. उदयपुर संभाग की बड़ी कृषि उपज मंडी में शामिल निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी में लॉकडाउन को देखते हुए मंडी प्रशासन की ओर से नीलामी कार्य स्थगित रखने का निर्णय किया है. आगामी 24 मई तक मंडी कामकाज पूर्ण रुप से बंद रहेगा.

राज्य सरकार की ओर से संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत व्यापारियों और मंडी प्रशासन की ओर से ये निर्णय किया गया. सीधी खरीद व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल आंजना अवैध व्यापार संघ के अध्यक्ष शांतिलाल मारु ने बताया कि संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए आगामी 15 दिनों के लिए मंडी में कामकाज बंद रखने का फैसला किया गया. इसके बावजूद नगर और आस-पास के ग्रामीण अंचल में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और कई मंडी व्यापारी और किसान इसकी चपेट में आ गए हैं. ऐसे में सख्ती से मंडी कार्य बंद रखने का फैसला किया गया है.

पढ़ें- रूस से 640 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दूसरी खेप पहुंची जयपुर

मंडी सचिव कुंदन देवल ने बताया कि व्यापारियों और आढ़त संघ के इस निर्णय को देखते हुए मंडी बंद रखने का निर्णय किया गया है और 30 मई तक किसी भी प्रकार की नीलामी नहीं होगी. बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिले के साथ-साथ आस-पास के जिलों के लिए भी इस मंडी का काफी महत्व है और प्रतिदिन सैकड़ों कास्तकार अपनी उपज को लेकर मंडी पहुंचते हैं.

चित्तौड़गढ़ में चोरी

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार की ओर से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसके चलते हर रोज मेहनत मजदूरी कर पेट भरने वालों की हालत पहले से ही खराब है. हालांकि जगह-जगह पुलिस पहरा दे रही है, लेकिन बेगू में चोर अपनी हरकत से बाज नहीं आए और एक महिला के केबिन पर हाथ साफ कर गए.

लगभग ₹20 हजार के बीड़ी, गुटखा, तंबाकू आदि की चोरी होना बताया जा रहा है. आज सुबह जब केबिन चलाने वाली सुनीता भाटी को चोरी की इस वारदात का पता चला तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई क्योंकि पूरे परिवार का गुजारा इस केबिन से ही चल रहा था. सुनीता ने इस संबंध में बेगू पुलिस थाने में रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना भी किया. जिसमें पता चला कि रात के अंधेरे में चोरों ने नए बस स्टैंड के पास स्थित केबिन से चोरी कर सामान को भर ले गए.

चित्तौड़गढ़. उदयपुर संभाग की बड़ी कृषि उपज मंडी में शामिल निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी में लॉकडाउन को देखते हुए मंडी प्रशासन की ओर से नीलामी कार्य स्थगित रखने का निर्णय किया है. आगामी 24 मई तक मंडी कामकाज पूर्ण रुप से बंद रहेगा.

राज्य सरकार की ओर से संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत व्यापारियों और मंडी प्रशासन की ओर से ये निर्णय किया गया. सीधी खरीद व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल आंजना अवैध व्यापार संघ के अध्यक्ष शांतिलाल मारु ने बताया कि संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए आगामी 15 दिनों के लिए मंडी में कामकाज बंद रखने का फैसला किया गया. इसके बावजूद नगर और आस-पास के ग्रामीण अंचल में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और कई मंडी व्यापारी और किसान इसकी चपेट में आ गए हैं. ऐसे में सख्ती से मंडी कार्य बंद रखने का फैसला किया गया है.

पढ़ें- रूस से 640 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दूसरी खेप पहुंची जयपुर

मंडी सचिव कुंदन देवल ने बताया कि व्यापारियों और आढ़त संघ के इस निर्णय को देखते हुए मंडी बंद रखने का निर्णय किया गया है और 30 मई तक किसी भी प्रकार की नीलामी नहीं होगी. बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिले के साथ-साथ आस-पास के जिलों के लिए भी इस मंडी का काफी महत्व है और प्रतिदिन सैकड़ों कास्तकार अपनी उपज को लेकर मंडी पहुंचते हैं.

चित्तौड़गढ़ में चोरी

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार की ओर से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसके चलते हर रोज मेहनत मजदूरी कर पेट भरने वालों की हालत पहले से ही खराब है. हालांकि जगह-जगह पुलिस पहरा दे रही है, लेकिन बेगू में चोर अपनी हरकत से बाज नहीं आए और एक महिला के केबिन पर हाथ साफ कर गए.

लगभग ₹20 हजार के बीड़ी, गुटखा, तंबाकू आदि की चोरी होना बताया जा रहा है. आज सुबह जब केबिन चलाने वाली सुनीता भाटी को चोरी की इस वारदात का पता चला तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई क्योंकि पूरे परिवार का गुजारा इस केबिन से ही चल रहा था. सुनीता ने इस संबंध में बेगू पुलिस थाने में रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना भी किया. जिसमें पता चला कि रात के अंधेरे में चोरों ने नए बस स्टैंड के पास स्थित केबिन से चोरी कर सामान को भर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.