ETV Bharat / state

अरुण सिंह का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- PFI ने राजस्थान में जड़ें जमा लीं और सीएम ने भी कोई एक्शन नहीं लिया - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ में भाजपा की जनआक्रोश यात्रा में रविवार को अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कर्नाटक से हमने पीएफआई को भगा दिया तो उन्होंने राजस्थान में जड़ें जमा (Arun Singh target Gehlot government on PFI) लीं औऱ सीएम गहलोत ने भी कुछ नहीं किया. नतीजा ये हुआ कि उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड हुआ है.

अरुण सिंह का गहलोत सरकार पर हमला
अरुण सिंह का गहलोत सरकार पर हमला
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 10:17 PM IST

अरुण सिंह का गहलोत सरकार पर हमला

चित्तौड़गढ़. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के (Jan Aakrosh Yatra in Chittorgarh) दूसरे चरण का समापन आज भरत बाग में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की विशाल जनसभा के साथ हुआ. जनसभा में हजारों लोगों उमड़े जिसे देखकर अरुण सिंह भी गदगद नजर आए. राज्यसभा सांसद अरुण सिंह के सभा स्थल पर पहुंचते ही भाजपा जिंदाबाद के नारे लगने लगे. सांसद सीपी जोशी ने अपने संबोधन में अहमदाबाद से उदयपुर के बाद अहमदाबाद-चित्तौड़गढ़ के लिए ट्रेन शुरू करवाए जाने का भरोसा दिलाया.

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की नीति अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार थी तब वहां पर भी पीएफआई सक्रिय हो गई थी लेकिन (Arun Singh target Gehlot government on PFI) भाजपा ने कमान संभालते ही पीएफआई को निकाल भगाया और फिर उसने राजस्थान में अपनी जड़ें जमा लीं लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उस पर लगाम लगाने की कोशिश नहीं की. उसी का नतीजा था कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड जैसा जघन्य मामला सामने आया.

पढ़ें. Bharat Jodo Yatra : गहलोत सरकार से राजस्थान की जनता त्रस्त, अगले चुनाव में उखाड़ फेंकेगी - अरुण सिंह

उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश के संसाधनों पर अल्पसंख्यकों का अधिकार मानते थे जबकि हमारे प्रधानमंत्री की सोच अलग है. उनका यह मानना है कि देश के संसाधनों पर गरीब का हक है और उसी सोच के चलते निशुल्क अनाज वितरण कार्यक्रम को 1 साल और आगे बढ़ा दिया गया. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों को हाथ खड़े करवा कर अगले विधानसभा चुनाव में जिले की पांचों विधानसभा सीटें पार्टी की झोली में डाले जाने का संकल्प दिलाया. जनसभा में कपासन के विधायक अर्जुन जीनगर बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, पार्टी जिलाध्यक्ष गौतम दक, भीलवाड़ा के नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, उदयपुर के पार्टी अध्यक्ष युधिष्ठिर कुमावत आदि भी मौजूद रहे.

उदयपुर में अरुण सिंह

उदयपुर में अरुण सिंह बोले, पेपर लीक हो रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर पा रही
भाजपा लगातार गहलोत सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. रविवार को उदयपुर से वल्लभनगर विधानसभा के भटेवर में जन आक्रोश महासभा का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, हिम्मत सिंह झाला भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. अरुण सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत के समझ लेना चाहिए कि उनकी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. राजस्थान में युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. प्रदेश में कोई भी परीक्षा हो उससे पहले ही पेपर लीक हो जाता है.

ऐसे में साफ है कि सरकार के संरक्षण में ही इस तरह का काम हो रहा है. इससे पहले भी राजस्थान में रीट का पेपर लीक हुआ कई लोगों ने आत्महत्या की लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. अरुण सिंह ने कहा कि ऐसी गहलोत सरकार को शर्म आनी चाहिए जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. ऐसे में राज्य की जनता गहलोत सरकार 2023 के विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

अरुण सिंह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह राजस्थान में आए जनता के बीच में सभा को संबोधित किया लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए था कि प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं हुआ. बार-बार क्यों बिजली की दरें बढ़ाई गईं. राहुल गांधी को राजस्थान के पीड़ित परिवारों से मिलना चाहिए था.

अरुण सिंह का गहलोत सरकार पर हमला

चित्तौड़गढ़. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के (Jan Aakrosh Yatra in Chittorgarh) दूसरे चरण का समापन आज भरत बाग में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की विशाल जनसभा के साथ हुआ. जनसभा में हजारों लोगों उमड़े जिसे देखकर अरुण सिंह भी गदगद नजर आए. राज्यसभा सांसद अरुण सिंह के सभा स्थल पर पहुंचते ही भाजपा जिंदाबाद के नारे लगने लगे. सांसद सीपी जोशी ने अपने संबोधन में अहमदाबाद से उदयपुर के बाद अहमदाबाद-चित्तौड़गढ़ के लिए ट्रेन शुरू करवाए जाने का भरोसा दिलाया.

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की नीति अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार थी तब वहां पर भी पीएफआई सक्रिय हो गई थी लेकिन (Arun Singh target Gehlot government on PFI) भाजपा ने कमान संभालते ही पीएफआई को निकाल भगाया और फिर उसने राजस्थान में अपनी जड़ें जमा लीं लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उस पर लगाम लगाने की कोशिश नहीं की. उसी का नतीजा था कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड जैसा जघन्य मामला सामने आया.

पढ़ें. Bharat Jodo Yatra : गहलोत सरकार से राजस्थान की जनता त्रस्त, अगले चुनाव में उखाड़ फेंकेगी - अरुण सिंह

उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश के संसाधनों पर अल्पसंख्यकों का अधिकार मानते थे जबकि हमारे प्रधानमंत्री की सोच अलग है. उनका यह मानना है कि देश के संसाधनों पर गरीब का हक है और उसी सोच के चलते निशुल्क अनाज वितरण कार्यक्रम को 1 साल और आगे बढ़ा दिया गया. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों को हाथ खड़े करवा कर अगले विधानसभा चुनाव में जिले की पांचों विधानसभा सीटें पार्टी की झोली में डाले जाने का संकल्प दिलाया. जनसभा में कपासन के विधायक अर्जुन जीनगर बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, पार्टी जिलाध्यक्ष गौतम दक, भीलवाड़ा के नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, उदयपुर के पार्टी अध्यक्ष युधिष्ठिर कुमावत आदि भी मौजूद रहे.

उदयपुर में अरुण सिंह

उदयपुर में अरुण सिंह बोले, पेपर लीक हो रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर पा रही
भाजपा लगातार गहलोत सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. रविवार को उदयपुर से वल्लभनगर विधानसभा के भटेवर में जन आक्रोश महासभा का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, हिम्मत सिंह झाला भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. अरुण सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत के समझ लेना चाहिए कि उनकी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. राजस्थान में युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. प्रदेश में कोई भी परीक्षा हो उससे पहले ही पेपर लीक हो जाता है.

ऐसे में साफ है कि सरकार के संरक्षण में ही इस तरह का काम हो रहा है. इससे पहले भी राजस्थान में रीट का पेपर लीक हुआ कई लोगों ने आत्महत्या की लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. अरुण सिंह ने कहा कि ऐसी गहलोत सरकार को शर्म आनी चाहिए जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. ऐसे में राज्य की जनता गहलोत सरकार 2023 के विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

अरुण सिंह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह राजस्थान में आए जनता के बीच में सभा को संबोधित किया लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए था कि प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं हुआ. बार-बार क्यों बिजली की दरें बढ़ाई गईं. राहुल गांधी को राजस्थान के पीड़ित परिवारों से मिलना चाहिए था.

Last Updated : Dec 25, 2022, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.