चित्तौड़गढ़. कोरोना के चलते जिले के सभी प्रमुख धर्म स्थल बंद हैं, जिनमें जोगणिया माता शक्तिपीठ भी शामिल है. लेकिन इन दिनों नवरात्र चल रहे हैं. ऐसे में दूरदराज से आने वाले लोगों को निराश नहीं लौटना पड़े, इसके लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा आने वाले लोगों के लिए कई प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं, जिनमें एलईडी से देवी मां के दर्शन की व्यवस्था काफी कारगर नजर आ रही है. वहीं ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के भी प्रयास किए गए हैं.
जिले के बेगूं उपखंड स्थित प्रसिद्ध श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रमुख शक्तिपीठ माना जाता है. कोरोना के चलते अन्य धर्म स्थलों की तरह फिलहाल भक्तों के लिए मंदिर के द्वार बंद चल रहे हैं. हालांकि लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई है, लेकिन दूरदराज से आने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था काफी कारगर साबित हुई. इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन सैनिटाइजेशन तथा आने वाले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने की भी प्रबंध किए गए हैं.
पढ़ें- कोविड-19 संक्रमित मरीजों को कैशलेस इलाज के लिए रखा जा रहा प्राथमिकता पर
माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान के उपाध्यक्ष सूरजमल मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, राम सिंह चुंडावत, परिहार बालू लाल सुथार मन्दिर में कोरोना गाइडलाइन की पालना भक्तों से करवा रहे हैं. जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान के व्यवस्थापक लाल सिंह ने कहा कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जोगणियां माता मन्दिर में हर वर्ष नवरात्री में लाखों की तादाद में भक्तगण आते थे, मगर इस बार कोरोना और राज्य सरकार की गाइडलाइन के कारण भक्तों की आवजाही पर रोक है. यदि फिर कोई भक्त आते हैं तो उन्हे मन्दिर प्रवेश ना देकर बाहर से एलइडी के माध्यम से दर्शन करवाए जा रहे हैं. इसके साथ यहां पर आने वाले भक्तों को सैनिटाइज करके उन्हें मास्क भी प्रदान करके उनसे सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाई जा रही है.