ETV Bharat / state

चितौड़गढ़: सांवलिया सेठ के भंडार से निकला चार करोड़ का चढ़ावा.. - चितौड़गढ़ में चार करोड़ का चढ़ावा

चितौड़गढ़ के मंडफिया स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में मंगलवार को भंडार खोला गया. जिसमें से चार करोड़ से अधिक का चढ़ावा राशि निकली है. इसके अलावा सोने और चांदी के आभूषण भी निकले हैं.

sanwaliya seth in chittorgarh
सांवलिया सेठ के भंडार से निकला चार करोड़ का चढ़ावा
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:31 PM IST

चितौड़गढ़. जिले के मंडफिया स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में मंगलवार को भंडार खोला गया. जिसमें चार करोड़ से भी अधिक की चढ़ावा राशि निकली है. इसके अलावा सोने और चांदी के आभूषण भी निकले हैं. नोटों की गणना शेष है, जिसे बुधवार को पूरा किया जाएगा.

सांवलिया सेठ के भंडार से निकला चार करोड़ का चढ़ावा

वहीं, भीड़ की संभावना और कोरोना के खतरे को लेकर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रखे गए हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में एक माह में चार करोड़ की राशि को बहुत अधिक माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार श्री सांवलियाजी मंदिर में अमावस्या के मेले में पहले दिन चतुर्दशी पर भंडार खोला जाता है. इस बार मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे राजभोग आरती के बाद मंदिर के पुजारियों ने भंडार खोला. जिसमें शाम पांच बजे तक भंडार से 4 करोड़ 3 लाख 85 हजार 500 रुपयों की गिनती की गई.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं थमा आंदोलन, किसान बोले- कृषि कानून रद्द होने तक लड़ाई जारी रहेगी

इसके अलावा मंदिर कार्यालय स्थित भेंट कक्ष से अलग से राशि प्राप्त हुई हैं. भंडार से सोने और चांदी के आभूषण भी प्राप्त हुए है, जिनका वजन होना शेष है. वहीं, भंडार से शेष नोटों की गणना रोक दी गई है. शेष रही राशि की गणना 13 जनवरी को की जाएगी. भंडार खोलने के दौरान और गणना में अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रतन कुमार, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, सदस्य भैरूलाल सोनी, मदन व्यास सहित बड़ी संख्या में मंदिर के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे सांवरिया सेठ के दर्शन..

जानकारी में सामने आया है कि सांवलियाजी मंदिर प्रशासन की ओर से अमावस्या मेले को लेकर आने वाली भीड़ को देखते हुए दर्शन बंद करने का निर्णय किया था. ऐसे में मंगलवार को चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहे. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन भीड़ वाले दिवस पर मंदिर बंद रखता आया है. चतुर्दर्शी, अमावस्या और रविवार को दर्शन बंद रहते हैं.

चितौड़गढ़. जिले के मंडफिया स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में मंगलवार को भंडार खोला गया. जिसमें चार करोड़ से भी अधिक की चढ़ावा राशि निकली है. इसके अलावा सोने और चांदी के आभूषण भी निकले हैं. नोटों की गणना शेष है, जिसे बुधवार को पूरा किया जाएगा.

सांवलिया सेठ के भंडार से निकला चार करोड़ का चढ़ावा

वहीं, भीड़ की संभावना और कोरोना के खतरे को लेकर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रखे गए हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में एक माह में चार करोड़ की राशि को बहुत अधिक माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार श्री सांवलियाजी मंदिर में अमावस्या के मेले में पहले दिन चतुर्दशी पर भंडार खोला जाता है. इस बार मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे राजभोग आरती के बाद मंदिर के पुजारियों ने भंडार खोला. जिसमें शाम पांच बजे तक भंडार से 4 करोड़ 3 लाख 85 हजार 500 रुपयों की गिनती की गई.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं थमा आंदोलन, किसान बोले- कृषि कानून रद्द होने तक लड़ाई जारी रहेगी

इसके अलावा मंदिर कार्यालय स्थित भेंट कक्ष से अलग से राशि प्राप्त हुई हैं. भंडार से सोने और चांदी के आभूषण भी प्राप्त हुए है, जिनका वजन होना शेष है. वहीं, भंडार से शेष नोटों की गणना रोक दी गई है. शेष रही राशि की गणना 13 जनवरी को की जाएगी. भंडार खोलने के दौरान और गणना में अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रतन कुमार, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, सदस्य भैरूलाल सोनी, मदन व्यास सहित बड़ी संख्या में मंदिर के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे सांवरिया सेठ के दर्शन..

जानकारी में सामने आया है कि सांवलियाजी मंदिर प्रशासन की ओर से अमावस्या मेले को लेकर आने वाली भीड़ को देखते हुए दर्शन बंद करने का निर्णय किया था. ऐसे में मंगलवार को चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहे. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन भीड़ वाले दिवस पर मंदिर बंद रखता आया है. चतुर्दर्शी, अमावस्या और रविवार को दर्शन बंद रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.