चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को लापता हुए युवक के धनेत पुलिया में डूबने की आशंका जताई जा रही है. गोताखोरों को मौके पर बुलाकर काफी तलाश किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस और जनप्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचे. करीब तीन घंटे तक तलाश करने के बाद तलाशी अभियान रोक दिया गया है. पुलिस और परिजन अभी भी युवक की तलाश में जुटे हैं.
चित्तौडग़ढ़ शहर के मीठारामजी का खेड़ा निवासी मनोज जाटव सोमवार से ही लापता हो गया था. शाम को वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन मंगलवार सुबह तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. इस पर परिजनों ने सदर थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी. परिजन उसकी तलाश करते हुए धनेत मार्ग पर पहुंचे. पुलिस लाइन के पीछे बेड़च नदी की धनेत पुलिया पर मनोज की साइकिल पड़ी हुई मिली.
इस पर मनोज के नदी में डूबने की आशंका जताई गई. मामले की सूचना मनोज के भाई राकेश ने अपने क्षेत्र के पार्षद विजय चौहान को दी तो वह भी मौके पर पहुंचे और नगर परिषद को सूचना देकर गोताखोर बुलाए. सदर थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. बाद में नगर परिषद के रेस्क्यू दल ने मंगलवार दोपहर युवक की तलाश शुरू की और शाम तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया.
नदी पुलिया के दोनों तरफ तलाशी ली गई. पानी का बहाव नहीं होने के कारण युवक के आगे बह कर जाने की आशंका भी नहीं थी. ऐसे में शाम को तलाशी अभियान भी रोक दिया गया. युवक की साइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस जांच में सामने आया कि लापता हुआ युवक मनोज मोबाइल भी अपने साथ लेकर नहीं गया है.