ETV Bharat / state

Alka Gurjar Big Statement : भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है गहलोत सरकार, भरत सिंह के तो लेटर पैड तक खत्म हो गए

भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है. बुधवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची अलका गुर्जर ने कहा कि शिकायत करते-करते विधायकों के लेटर पैड तक खत्म हो गए, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी.

Alka Gurjar Targeted CM Gehlot
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अलका गुर्जर
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 4:20 PM IST

अलका गुर्जर ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री अलका गुर्जर और पूर्व मंत्री अनिता भदेल बुधवार को चित्तौड़गढ़ आईं. दोनों ने गांधीनगर स्थित कन्या महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचीं थीं. इससे पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. गर्ल्स कॉलेज जाने से पहले दोनों मीडिया से मुखातिब हुईं और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अलका गुर्जर ने कहा कि यह सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी सरकार है. यहां तक कि कांग्रेस के विधायक भरत सिंह अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार को लेकर बार-बार सरकार से शिकायत कर रहे हैं. शिकायत करते-करते उनकी लेटर पैड खत्म हो गई, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. वहीं, एमएलए राजेंद्र गुढ़ा की भी इसी प्रकार की शिकायतें आती रहती हैं. मुझे समझ नहीं आता कि जब पार्टी के विधायक ही इस सरकार से संतुष्ट नहीं हैं तो फिर आमजन की अपने कामकाज को लेकर सरकार से क्या उम्मीद हो सकती है.

पढ़ें : alka gurjar targeted cm gehlot: चार्टर प्लेन भेजने में खर्च होने वाला पैसा महिला सुरक्षा पर खर्च करें मुख्यमंत्री - अलका गुर्जर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों के परिवारजनों पर आपराधिक कृत्य के आरोप लग रहे हैं, लेकिन कोई भी एजेंसी काम नहीं कर रही है. विधायकों को गहलोत सरकार ने खुली छूट दे रखी है. जो चाहो वह करो और इसकी आड़ में जमकर वसूली की जा रही है. महिला अपराध में रिकॉर्ड टूट चुका है. मेवात इलाका तो आपराधिक वारदातों को लेकर गढ़ बन चुका है, लेकिन सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है. इस कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

गहलोत सरकार के आगामी बजट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार का अंतिम बजट होगा. यह एक लोक लुभावना बजट होगा, लेकिन सरकार कोई भी काम नहीं करेगी, क्योंकि उसे पता है कि सरकार आने वाली नहीं है. ऐसे में बजट में जमकर घोषणाएं होंगी, जो कि घोषणाओं में ही सिमट कर रह जाएंगी. इस मौके पर पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने भी सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.

अलका गुर्जर ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री अलका गुर्जर और पूर्व मंत्री अनिता भदेल बुधवार को चित्तौड़गढ़ आईं. दोनों ने गांधीनगर स्थित कन्या महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचीं थीं. इससे पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. गर्ल्स कॉलेज जाने से पहले दोनों मीडिया से मुखातिब हुईं और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अलका गुर्जर ने कहा कि यह सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी सरकार है. यहां तक कि कांग्रेस के विधायक भरत सिंह अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार को लेकर बार-बार सरकार से शिकायत कर रहे हैं. शिकायत करते-करते उनकी लेटर पैड खत्म हो गई, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. वहीं, एमएलए राजेंद्र गुढ़ा की भी इसी प्रकार की शिकायतें आती रहती हैं. मुझे समझ नहीं आता कि जब पार्टी के विधायक ही इस सरकार से संतुष्ट नहीं हैं तो फिर आमजन की अपने कामकाज को लेकर सरकार से क्या उम्मीद हो सकती है.

पढ़ें : alka gurjar targeted cm gehlot: चार्टर प्लेन भेजने में खर्च होने वाला पैसा महिला सुरक्षा पर खर्च करें मुख्यमंत्री - अलका गुर्जर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों के परिवारजनों पर आपराधिक कृत्य के आरोप लग रहे हैं, लेकिन कोई भी एजेंसी काम नहीं कर रही है. विधायकों को गहलोत सरकार ने खुली छूट दे रखी है. जो चाहो वह करो और इसकी आड़ में जमकर वसूली की जा रही है. महिला अपराध में रिकॉर्ड टूट चुका है. मेवात इलाका तो आपराधिक वारदातों को लेकर गढ़ बन चुका है, लेकिन सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है. इस कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

गहलोत सरकार के आगामी बजट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार का अंतिम बजट होगा. यह एक लोक लुभावना बजट होगा, लेकिन सरकार कोई भी काम नहीं करेगी, क्योंकि उसे पता है कि सरकार आने वाली नहीं है. ऐसे में बजट में जमकर घोषणाएं होंगी, जो कि घोषणाओं में ही सिमट कर रह जाएंगी. इस मौके पर पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने भी सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.