चित्तौड़गढ़. लॉकडाउन में धूम्रपान सामग्री और गुटखा पर प्रतिबंध के बावजूद बेचने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद चितौड़गढ़ की जिला स्पेशल टीम और रसद विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छापा मारा. मौके से बड़ी मात्रा में धूम्रपान और व्यसन सामग्री मिली है, जिसे जप्त कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए कुछ शिकायत आ रही थी कि कुछ थोक व्यापारी प्रतिबंध के बावजूद गुटका, बीड़ी, सिगरेट आदि ऊंचे दामों में बेच रहे हैं. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में जिले की विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में टीम के सदस्यों को बोगस ग्राहक बना कर भेजा गया. इस दौरान दुकान के बाहर दुकानदार ने प्रशासन को भ्रमित करने के लिए नोटिस बोर्ड लगा रखा था, जिस पर लिखा था कि जिले में लॉकडाउन के अंतर्गत सरकार के निर्देशानुसार पान-मसाला, सिगरेट, तंबाकू नहीं मांगे.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: कोरोना को लेकर कलेक्टर ने देखी चिकित्सालय की व्यवस्थाएं
वहीं, अंदर गुटखा, बीड़ी, सिगरेट डबल रेट में बेचे जाने का पता लगा. इस पर बोगस ग्राहक को बीड़ी, सिगरेट और गुटखा ऊंचे दामों में देने लगा. उसके बाद इसकी सूचना जिला रसद अधिकारी को दी गई. इस पर जिला रसद अधिकारी बीजल सुराणा के निर्देश पर गठित रसद विभाग की टीम में हितेश जोशी प्रवर्तन निरीक्षक, सुनील गर्ग खाद सुरक्षा अधिकारी, राजेश टंकर सुरक्षा अधिकारी, संध्या सोनी लीगल मेट्रोलॉजी अधिकारी, शिवराम चौधरी प्रवर्तन अधिकारी की टीम डीएसटी टीम के साथ न्यू क्लॉथ मार्केट पहुंची.
इस दौरान एक किराना स्टोर पर प्रतिबंध होने के बावजूद धूम्रपान और व्यसन सामग्री का व्यापार ऊंचे दरों पर किया जाना पाया गया. इस पर व्यापारी की दुकान का निरीक्षण करने पर विभिन्न प्रकार के सिगरेट, बीड़ी के 1578 बंडल, तंबाकू तानसेन के 584 पैकेट, पान मसाला के 47 पैकेट जप्त कर मौके पर दुकानदार को गिरफ्तार किया. इसके विरुद्ध कोतवाली थाना ने लॉकडाउन का उल्लघंन और धूम्रपान निषेध अधिनियम में दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.