चित्तौड़गढ़. चेचट थाना क्षेत्र के ब्रह्मा का छप्पर ग्राम पंचायत के अलोद गांव में रविवार रात लुटेरे दीवार फांदकर मन्नालाल तेली के घर में घुस गए थे. लुटेरों ने और मकान के अंदर सो रहे मन्नालाल और उनकी पुत्री संतोष बाई पर हमला कर दिया. बाद में सोने और चांदी के जेवर तथा नकदी लूटकर उन्हें घायल हालत में छोड़कर फरार हो गए.
मामले में पुलिस में भी रिपोर्ट दी गई, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला. इससे नाराज होकर राठौर तेली साहू समाज लोगों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की. इससे पुलिस की नाकामी करार देते हुए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में इस वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. साथ ही चेतावनी दी, इस मसले को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग का सिपाही कर्फ्यू के दौरान अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार
ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय राठौर तेली साहू समाज उदयपुर संभाग अध्यक्ष हरि मोहन राठौर, उदयपुर संभागीय मंत्री संजय राठौर, जिला महामंत्री गुलाब चंद राठौर, नगर अध्यक्ष ज्ञानचंद राठौर, कोषाध्यक्ष दीपक राठौर और नंद किशोर राठौर सहित कई अन्य लोग शामिल रहे.