चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार क्षेत्र में स्थित आजोलिया का खेड़ा रिको के मार्बल व्यवसायी पर करीब 3 महीने पहले अवैध वसूली के लिए फायरिंग की गई थी. पुलिस ने फायरिंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गंगरार थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि गत 26 अक्टूबर को प्रार्थी चित्तौड़गढ़ निवासी राधेश्याम मंडोवरा ने पुलिस थाने पर एक रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि आजोलिया का खेड़ा रीको एरिया में शाह मार्मो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मार्बल फैक्ट्री है. 25 अक्टूबर को फैक्ट्री वर्कर चंदनसिंह के साथ कार में घर जाने के लिए रवाना हुआ. रास्ते में आजोलिया का खेड़ा बस स्टैंड के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया. खतरा महसूस होने पर उसने कार नहीं रोकी और आगे निकल गया. जिंक गेट के पास बाइक सवार ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. बाद में 1 फायर पुठोली बस स्टैंड के पास भी किया गया. रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि फायर करने वालों में गोवलिया निवासी बबलू गुर्जर उसका एक साथी भी था. इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की.
आरोपी करौली और उत्तरप्रदेश की तरफ चला गया था. जिसकी तलाश की जा रही थी. कांस्टेबल रामजीतसिंह को सूचना मिली थी कि वह जिले में आया हुआ है. इस सूचना पर पुलिस ने गोवलिया निवासी हरलाल उर्फ बबलू पुत्र नंदराम गुर्जर को पकड़ा. पुलिस पूछताछ में उसने अपने साथी करौली निवासी मनोज गुर्जर के साथ रुपए की अवैध वसूली के लिए देसी कट्टे से फायर करने की बात स्वीकार की. पुलिस जांच में सामने आए कि हरलाल और बबलू घटना से पूर्व में भी हफ्ता वसूली के लिए रीको एरिया आजोलिया का खेड़ा में मार्बल व्यवसायी को देशी कट्टा दिखा कर धमका चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है और वारदात में प्रयुक्त बाइक और देशी कट्टे की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है.