ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ के मार्बल व्यवसायी पर फायर करने का शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

चित्तौड़गढ़ में एक व्यवसायी पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

firing accused arrested in Chittorgarh, Chittorgarh hindi news
चित्तौड़गढ़ में एक व्यवसायी पर फायरिंग
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 7:08 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार क्षेत्र में स्थित आजोलिया का खेड़ा रिको के मार्बल व्यवसायी पर करीब 3 महीने पहले अवैध वसूली के लिए फायरिंग की गई थी. पुलिस ने फायरिंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गंगरार थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि गत 26 अक्टूबर को प्रार्थी चित्तौड़गढ़ निवासी राधेश्याम मंडोवरा ने पुलिस थाने पर एक रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि आजोलिया का खेड़ा रीको एरिया में शाह मार्मो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मार्बल फैक्ट्री है. 25 अक्टूबर को फैक्ट्री वर्कर चंदनसिंह के साथ कार में घर जाने के लिए रवाना हुआ. रास्ते में आजोलिया का खेड़ा बस स्टैंड के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया. खतरा महसूस होने पर उसने कार नहीं रोकी और आगे निकल गया. जिंक गेट के पास बाइक सवार ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. बाद में 1 फायर पुठोली बस स्टैंड के पास भी किया गया. रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि फायर करने वालों में गोवलिया निवासी बबलू गुर्जर उसका एक साथी भी था. इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की.

यह भी पढ़ें. Fight between cousins for land: जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाइयों में खूनी जंग, सिर पर वार करने से एक भाई की मौके पर मौत

आरोपी करौली और उत्तरप्रदेश की तरफ चला गया था. जिसकी तलाश की जा रही थी. कांस्टेबल रामजीतसिंह को सूचना मिली थी कि वह जिले में आया हुआ है. इस सूचना पर पुलिस ने गोवलिया निवासी हरलाल उर्फ बबलू पुत्र नंदराम गुर्जर को पकड़ा. पुलिस पूछताछ में उसने अपने साथी करौली निवासी मनोज गुर्जर के साथ रुपए की अवैध वसूली के लिए देसी कट्टे से फायर करने की बात स्वीकार की. पुलिस जांच में सामने आए कि हरलाल और बबलू घटना से पूर्व में भी हफ्ता वसूली के लिए रीको एरिया आजोलिया का खेड़ा में मार्बल व्यवसायी को देशी कट्टा दिखा कर धमका चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है और वारदात में प्रयुक्त बाइक और देशी कट्टे की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है.

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार क्षेत्र में स्थित आजोलिया का खेड़ा रिको के मार्बल व्यवसायी पर करीब 3 महीने पहले अवैध वसूली के लिए फायरिंग की गई थी. पुलिस ने फायरिंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गंगरार थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि गत 26 अक्टूबर को प्रार्थी चित्तौड़गढ़ निवासी राधेश्याम मंडोवरा ने पुलिस थाने पर एक रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि आजोलिया का खेड़ा रीको एरिया में शाह मार्मो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मार्बल फैक्ट्री है. 25 अक्टूबर को फैक्ट्री वर्कर चंदनसिंह के साथ कार में घर जाने के लिए रवाना हुआ. रास्ते में आजोलिया का खेड़ा बस स्टैंड के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया. खतरा महसूस होने पर उसने कार नहीं रोकी और आगे निकल गया. जिंक गेट के पास बाइक सवार ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. बाद में 1 फायर पुठोली बस स्टैंड के पास भी किया गया. रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि फायर करने वालों में गोवलिया निवासी बबलू गुर्जर उसका एक साथी भी था. इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की.

यह भी पढ़ें. Fight between cousins for land: जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाइयों में खूनी जंग, सिर पर वार करने से एक भाई की मौके पर मौत

आरोपी करौली और उत्तरप्रदेश की तरफ चला गया था. जिसकी तलाश की जा रही थी. कांस्टेबल रामजीतसिंह को सूचना मिली थी कि वह जिले में आया हुआ है. इस सूचना पर पुलिस ने गोवलिया निवासी हरलाल उर्फ बबलू पुत्र नंदराम गुर्जर को पकड़ा. पुलिस पूछताछ में उसने अपने साथी करौली निवासी मनोज गुर्जर के साथ रुपए की अवैध वसूली के लिए देसी कट्टे से फायर करने की बात स्वीकार की. पुलिस जांच में सामने आए कि हरलाल और बबलू घटना से पूर्व में भी हफ्ता वसूली के लिए रीको एरिया आजोलिया का खेड़ा में मार्बल व्यवसायी को देशी कट्टा दिखा कर धमका चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है और वारदात में प्रयुक्त बाइक और देशी कट्टे की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.