चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र में गत दिनों रात्रि में घर में घुसकर तोड़फोड़ कर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर (7 accused arrested in Chittorgarh) लिया. जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है. इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले पुलिस थाने में चल रहे हैं.
थाना प्रभारी तुलसीराम प्रजापत के अनुसार 25 जून को राधेश्याम सेन ने इस संबंध में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट के अनुसार रात्रि में मनीष, अनिल, कन्हैया लाल, अर्जुनलाल, अमन, दीपक सहित 10 लोग लाठी और सरियों के साथ उसके मकान में घुस गए और तोड़फोड़ कर पत्थर फेंके. इस घटना में उसके परिवार के कई लोगों को चोटें आई.उसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी. गुप्त सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रह्लाद सिंह, हेड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल विष्णु कुमार, अनिल कुमार और बृजकिशोर की टीम ने दबिश देकर मनीष कुमावत, कन्हैया लाल सैनी, अमन सेन, अनिल सैनी, दीपक सैनी, राकेश मेघवाल और आदर्श कॉलोनी निवासी योगेश को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ पहले से ही लड़ाई-झगड़ा, अवैध हथियार के मामले दर्ज हैं.