चित्तौड़गढ़. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. दो महीने पहले कोटा एसीबी की ओर से अधिकारी के कार से करीब 2 लाख 16 हजार रुपए की नकदी बरामद की थी. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई, जहां मामला दर्ज होने के साथ ही जांच ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार को सौंपी गई है.
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों की ओर से अफीम काश्तकारों से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में कुछ अधिकारियों पर नजर रखी गई. 4 मई की रात सूचना के आधार पर पर सीबीएन चित्तौड़गढ़ में पोस्टेड निरीक्षक अरुण कुमार कुशवाहा की कार धनेश्वर टोल नाके पर रुकवाई गई. निरीक्षक नारकोटिक्स कॉलोनी कोटा में रहता है और कार से अपने घर लौट रहा था. एसीबी की टीम ने आवश्यक प्रक्रिया के बाद कुशवाहा की कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसकी कार 2 लाख 16 हजार रुपए नकद मिले. नकद रुपयों के मामले में इंस्पेक्टर कुशवाह ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
यह राशि अफीम काश्तकारों से अवैध तरीके से वसूले जाने की आशंका थी. रिपोर्ट एसीबी मुख्यालय भेजी गई. मुख्यालय की ओरसे ब्यूरो कार्यालय से कुशवाहा का रिकॉर्ड मांगा गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया तफ्तीश के दौरान 1 दिन की आय के अनुपात में ज्यादा रकम कब्जे में रखने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत अपराध प्रमाणित मानते हुए अरुण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आकस्मिक चेकिंग के दौरान कार में मौजूद ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के अन्य अधिकारियों की संलिप्तता के बारे में भी जांच की जा रही है.