चित्तौड़गढ़: कोरोना काल में निकली बिदौंली रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव, ASI घायल, मामला दर्ज - चित्तौड़गढ़ बिंदौली के दौरान पथराव में ASI घायल
चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में निकली बिंदौली को रोकने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. जिसमें एक चौकी प्रभारी घायल हो गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
चित्तौड़गढ़. बड़ी सादड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले बांसी चौकी के खेड़ी गांव में एक बिंदोली रोकने गई पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में बांसी चौकी पर तैनात एएसआई के कान पर चोट लगी है. इस संबंध में पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने, भीड़ एकत्रित करने, पत्थर फेंक कर हमला करने और लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बड़ी सादड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले बांसी पुलिस चौकी के खेड़ी गांव में बिंदोली निकाली जा रही थी. इस दौरान रात को करीब 10 से 11 बजे के बीच बांसी चौकी प्रभारी मुकेश कुमार मीणा और थाने के कांस्टेबल मोहनपाल सिंह बाइक पर सवार होकर खेड़ी गांव पहुंचे थे. इन्होंने बिंदोली के पास बज रहे डीजे के यहां अपनी बाइक को रोक की थी. इसी दौरान पुलिस जाब्ते को देख कर बिंदोली में भगदड़ मच गई और लोग खेतों में भाग गए. वहां से अंधेरे में पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में बांसी चौकी प्रभारी मुकेश कुमार मीणा के कान पर चोट लग गई. पुलिसकर्मियों पर पथराव की जानकारी मिलने के साथ बड़ी सादड़ी थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया और मामले की जानकारी ली गई. इस संबंध में कांस्टेबल मोहनपालसिंह ने बड़ीसादड़ी थाने पर रिपोर्ट दी है.
यह भी पढ़ें. जीवन रक्षा के लिए संसाधन जुटाने में नहीं रखें कोई कमी : CM गहलोत
पुलिस ने इस मामले में खेड़ी गांव निवासी राजू रावत, रूपा रावत, लक्ष्मण, किशन, कालू, रामेश्वर लाल, लाला रावत, पायरी निवासी प्रकाश और शुभसिंह रावत सहित 30-40 अन्य लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने थाने पर इन आरोपियों के खिलाफ विधि विधि विरुद्ध जमाव कर राज्य कार्य में बाधा उत्पन्न करने, प्रार्थी के साथ पत्थर फेंक कर हमला करने और चोटिल करने और राष्ट्रीय आपदा का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि यह विवाह समारोह प्रतापगढ़ के एक विधायक की रिश्तेदारी में था.