चित्तौड़गढ़. क्षेत्र में नीमच-निम्बाहेड़ा रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां, बस और ट्रक के बीच भिड़ंत में करीब 24 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं, इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि बस गलत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे ये हादसा हुआ.
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहींं, घटना में हताहत हुए लोगों को एम्बुलेंस 108 और अन्य साधनों से निम्बाहेड़ा चिकित्सालय लाया गया. नगर में सुबह-सुबह दौड़ती एम्बुलेंस की आवाज सुन कर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बस महाराष्ट्र से भीलवाड़ा जा रही थी. जैसे-जैसे सूचना मिल रही है वैसे-वैसे घायलों के परिजन चिकित्सालय पहुंच रहे हैं और घायलों को लेकर चित्तौड़गढ़ रवाना हो रहे हैं. 8 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.