चित्तौड़गढ़. पुलिस लाइन ग्राउंड में हेड कांस्टेबल से सहायक उपनिरीक्षक पद की पदोन्नति परीक्षा के अंतर्गत आउटडोर एवं साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें जिले के नॉन टीएसपी के 85 व टीएसपी के एक हेड कांस्टेबल को सभी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात एएसआई पद पर चयन किया गया. 86 पदों की एएसआई पद पर पदोन्नति परीक्षा के लिए जिले से 170 हेड कांस्टेबल शामिल हुए. बोर्ड अध्यक्ष उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लाम्बा व मनोनीत बोर्ड सदस्य एसपी सलूम्बर अरशद अली व चित्तौड़गढ़ एसपी राजन दुष्यंत शामिल थे.
पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने बताया कि हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक की पदोन्नति परीक्षा में पास हुए हेड कांस्टेबल की पुलिस लाइन ग्राउंड में आउटडोर एवं साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की गई. इसमें पास अभ्यर्थियों की 2 किलोमीटर दौड़, हथियारों की जानकारी, पी.टी., परेड एवं अन्य आउटडोर परीक्षा के साथ साक्षात्कार लिया गया.
प्रशिक्षण देकर दी जाएगी नियुक्ति : आउटडोर एवं साक्षात्कार परीक्षा में चित्तौड़गढ़ से 170 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से परीक्षा बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा द्वारा 3 महिलाओं सहित 61 सामान्य श्रेणी, 12 एससी श्रेणी व 12 एसटी श्रेणी के कुल 85 नॉन टीएसपी तथा एक सामान्य श्रेणी टीएसपी हेड कांस्टेबल का एएसआई पद पर चयन किया गया. चयनित हुए एएसआई को प्रशिक्षण देकर नियुक्ति दे दी जाएगी.
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी : पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला चित्तौडगढ़ में कानि. सामान्य/कानि.चालक के पद हेतु शारीरिक दक्षता व शारीरिक माप तौल परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इस दक्षता परीक्षा के लिये अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in एवं https://recruitment2. rajasthan gov.in पर अपलोड कर दिये गए हैं. शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिये अभ्यर्थी वेबसाईट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.