कपासन (चित्तौड़गढ़). फूल माली समाज की ओर से आयोजित मेवाड़ स्तरीय 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता में पावटा चित्तौड़गढ़ की टीम विजेता रही और एमडी राजसमंद की टीम उप विजेता रही.
यह प्रतियोगिता स्थानीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि फूलमाली समाज मातृकुंडिया मेवाड़ के पूर्व अध्यक्ष देवीलाल माली सरदार गढ़ थे. समारोह में प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया गया. साथ ही आयोजन में भामाशाहों सहित सक्रिय भूमिका निभा कर सहयोग करने वालों को भी समारोह में सम्मानित किया गया.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: प्रथम चरण की 4 पंचायतों में लिए ईवीएम कमिशनिंग प्रक्रिया पूरी
फाइनल मैच राजसमंद के एमडी और चित्तौड़गढ़ की पावटा टीम के मध्य खेला गया. जिसमें एमडी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाए. वहीं, पावटा चित्तौड़गढ़ की टीम ने भी 20 ओवर में 139 रन बना कर मैच को टाई करवा दिया. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में पावटा चित्तौड़गढ़ ने एमडी राजसमंद को हरा कर जीत हासिल की.
प्रतियोगिता में मेवाड़ क्षेत्र की कुल 15 टीमों ने भाग लिया. जिसमें बनेड़ा, रायपुर, खमनोर, चित्तौड़गढ़, पलाना सहित कई अन्य टीमें सम्मिलित थी. विजेता टीम को 21 हजार नगद और ट्रॉफी, तो वहीं उपविजेता को 11 हजार नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई.