ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः कपासन में फूलमाली समाज की 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन - चित्तौड़गढ़ की खबर

चित्तौड़गढ़ के कपासन में फूल माली समाज की ओर से आयोजित मेवाड़ स्तरीय 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में पावटा चित्तौड़गढ़ की टीम विजेता रही और एमडी राजसमन्द की टीम उप विजेता रही.

8-day cricket competition,  8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता,  कपासन में क्रिकेट प्रतियोगिता,  Cricket competition in Kapasan
8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:29 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). फूल माली समाज की ओर से आयोजित मेवाड़ स्तरीय 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता में पावटा चित्तौड़गढ़ की टीम विजेता रही और एमडी राजसमंद की टीम उप विजेता रही.

8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता स्थानीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि फूलमाली समाज मातृकुंडिया मेवाड़ के पूर्व अध्यक्ष देवीलाल माली सरदार गढ़ थे. समारोह में प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया गया. साथ ही आयोजन में भामाशाहों सहित सक्रिय भूमिका निभा कर सहयोग करने वालों को भी समारोह में सम्मानित किया गया.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: प्रथम चरण की 4 पंचायतों में लिए ईवीएम कमिशनिंग प्रक्रिया पूरी

फाइनल मैच राजसमंद के एमडी और चित्तौड़गढ़ की पावटा टीम के मध्य खेला गया. जिसमें एमडी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाए. वहीं, पावटा चित्तौड़गढ़ की टीम ने भी 20 ओवर में 139 रन बना कर मैच को टाई करवा दिया. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में पावटा चित्तौड़गढ़ ने एमडी राजसमंद को हरा कर जीत हासिल की.

प्रतियोगिता में मेवाड़ क्षेत्र की कुल 15 टीमों ने भाग लिया. जिसमें बनेड़ा, रायपुर, खमनोर, चित्तौड़गढ़, पलाना सहित कई अन्य टीमें सम्मिलित थी. विजेता टीम को 21 हजार नगद और ट्रॉफी, तो वहीं उपविजेता को 11 हजार नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई.

कपासन (चित्तौड़गढ़). फूल माली समाज की ओर से आयोजित मेवाड़ स्तरीय 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता में पावटा चित्तौड़गढ़ की टीम विजेता रही और एमडी राजसमंद की टीम उप विजेता रही.

8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता स्थानीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि फूलमाली समाज मातृकुंडिया मेवाड़ के पूर्व अध्यक्ष देवीलाल माली सरदार गढ़ थे. समारोह में प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया गया. साथ ही आयोजन में भामाशाहों सहित सक्रिय भूमिका निभा कर सहयोग करने वालों को भी समारोह में सम्मानित किया गया.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: प्रथम चरण की 4 पंचायतों में लिए ईवीएम कमिशनिंग प्रक्रिया पूरी

फाइनल मैच राजसमंद के एमडी और चित्तौड़गढ़ की पावटा टीम के मध्य खेला गया. जिसमें एमडी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाए. वहीं, पावटा चित्तौड़गढ़ की टीम ने भी 20 ओवर में 139 रन बना कर मैच को टाई करवा दिया. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में पावटा चित्तौड़गढ़ ने एमडी राजसमंद को हरा कर जीत हासिल की.

प्रतियोगिता में मेवाड़ क्षेत्र की कुल 15 टीमों ने भाग लिया. जिसमें बनेड़ा, रायपुर, खमनोर, चित्तौड़गढ़, पलाना सहित कई अन्य टीमें सम्मिलित थी. विजेता टीम को 21 हजार नगद और ट्रॉफी, तो वहीं उपविजेता को 11 हजार नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई.

Intro:कपासन-
फूल माली समाज की मेवाड़ स्तरीय 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता समारोह पूर्वक सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता पावटा चित्तोड़गढ़ विजेता बनी एंव एमडी राजसमन्द उप विजेता रही।Body:कपासन-
फूल माली समाज की मेवाड़ स्तरीय 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता समारोह पूर्वक सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता पावटा चित्तोड़गढ़ विजेता बनी एंव एमडी राजसमन्द उप विजेता रही।
स्थानीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि फूलमाली समाज मातृकुण्डिया मेवाड़ के पूर्व अध्यक्ष देवीलाल माली सरदार गढ़ थे। समारोह में प्रतियोगिता के विजेता एंव उपविजेता को पुरुस्कृत किया गया। साथ ही आयोजन के सहयोग करने वाले भामाशाओ सहित आयोजन में सक्रीय भूमिका निभा कर सहयोग करने वालो को भी समारोह में सम्मानित किया गया। फाइनल मैच राजसमन्द के एमडी एंव चित्तोड़गढ़ की पावटा टीम के मध्य खेला गया।जिसमें एमडी ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकिट पर 139 रन बनाए । वहिं पावटा चित्तोड़गढ़ की टीम ने भी 20 ओवर में 139 रंन बना कर मैच को टाई करवा दिया । मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर से निर्णय किया गया।जिसमें पावटा चित्तोड़गढ़ ने एमडी राजसमन्द को हरा कर जीत हांसिल की । प्रतियोगिता में मेवाड़ क्षेत्र की कुल 15 टीमों ने भाग लिया। जिसमें बनेड़ा ,रायपुर,खमनोर ,चित्तौडग़ढ़ ,पलाना अदि टीमें सम्मिलित थी।विजेता टीम को 21 हजार नगद व ट्रॉफी एंव उपविजेता को 11 हजार नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई।
---------------------------
Conclusion:बाइट- देवी लाल माली सरदारगढ
पूर्व अध्यक्ष मेंवाड चौखला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.