चित्तौड़गढ़. शुक्रवार को 73वां थल सेना दिवस मनाया गया. चित्तौड़ सैनिक स्कूल में अध्ययन कर चुके विद्यार्थी आज थल सेना में ऊंचे रैंक पर पदस्थापित हैं. थल सेना दिवस के उपलक्ष्य में सभी ने अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर विद्यालय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.
एनसीसी के एएनओ धीरज शर्मा और जयपाल सिंह शेखावत वेबिनार के जरिए कैडेट्स को थल सेना दिवस मनाने के कारण, थल सेना की संरचना, ऑपरेशन और शहीदों के बारे में अवगत कराएंगे. स्कूल के प्राचार्य, उप प्राचार्य और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस अवसर पर बधाई दी.
यह भी पढ़ेंः किसानों के समर्थन में राजभवन का घेराव करेंगे CM गहलोत, अजय माकन भी होंगे शामिल
सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान के अनुसार 15 जनवरी 1949 को लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा ने भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार अंतिम ब्रिटिश सैन्य कमांडर जनरल रॉय फ्रान्सिस बुचर से लिया था. वह थल सेना के पहले भारतीय कमांडर बने. फील्ड मार्शल के एम करियप्पा की ओर से भारतीय थल सेना के कमांडर-इन-चीफ का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में ही इस ऐतिहासिक दिवस को थल सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ कर कैडेट्स आज देश की सेवा में बड़े पदों पर नियुक्त हुए हैं. स्थापना से लेकर अब तक इस स्कूल ने देश को राज्यपाल, सेना प्रमुख, लेफ्टिनेंट जनरल, मेजर जनरल, आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर्स और अनेकों उच्च पदाधिकारी प्रदान किए हैं.
यहां से पढ़कर 600 से ज्यादा छात्र सेना में पहुंचे
राज्य के चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में अध्ययन करने वाले कैडेट्स में जनरल दलबीर सिंह सुहाग, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी (सेवानिवृत्त) देश की सेना में सर्वोच्च पद पर पहुंचे. लेफ्टिनेंट जनरल मंधाता सिंह पीवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट जनरल जेएस धालीवाल, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट जनरल नरेंद्र सिंह, पीवीएसएम, एसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट जनरल एनसी मारवाह, एवीएसएम (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट जनरल जेपी नेहरा, पीवीएसएम, एवीएसएम (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम (सेवानिवृत्त), लेफ्टिनेंट जनरल एसपीएस कटेवा, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) जैसे जवानों ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी हैं.
यह भी पढ़ेंः राम मंदिर के नाम पर फर्जी रसीद बनाकर धन जुटाने वाला युवक पुलिस के हवाले
मेजर जनरल अनिल कुमार, मेजर जनरल एसके अग्रवाल, मेजर जनरल रानू सिंह, मेजर जनरल विनोद कुमार, वीएसएम, मेजर जनरल जेके मारवाल, वीएसएम, लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान,एसएम, वीएसएम, लेफ्टिनेंट जनरल सतेंद्र सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, मेजर जनरल राजपाल पूनिया, वाईएसएम, मेजर जनरल आरएस भदौरिया, मेजर जनरल पी बिश्नोई, वीएसएम, मेजर जनरल एसपी यादव, मेजर जनरल अजय पाल, वीएसएम, मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित, वीएसएम, मेजर जनरल हरि सिंह, मेजर जनरल सैय्यद कमर अहमद, मेजर जनरल सुरेश चंद्र टांडी, मेजर जनरल पी एस नरूला, मेजर जनरल राजेंद्र राय, एसएम सहित अनेक सैन्य अधिकारी सेना में उच्च पदों पर आसीन होकर देश को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इनके अलावा अब तक कई मेजर, कर्नल, ब्रिगेडियर जैसे रैंक के करीब 600 से ज्यादा सैन्य अधिकारियों ने इसी सैनिक स्कूल में अध्ययन किया है.
दी शुभकामनाएं
इस मौके पर सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल मांधाता सिंह ने कहा कि आज मुझे मेरे स्कूल की उन्नति और प्रगति को देखकर बड़ा हर्ष, फक्र और गर्व महसूस हो रहा है. मैं सभी को 73वें थल सेना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं. सभी कैडेट्स से कड़ी मेहनत करने और बड़ों के पद चिन्हों पर चलते हुए सफलता अर्जित करने की सलाह देता हूं.
यह भी पढ़ेंः अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, कैमरे से रखी जा रही निगरानी...सीधे घर पहुंचेगा चालान
मेजर जनरल अजय पाल सिंह, वीएसएम एडीजी रिक्रूटिंग जेडआरओ, पुणे ने कहा कि मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व की बात है कि मैं सैनिक स्कूल की ओर से शिक्षित होकर आज राष्ट्र की सेवा करने का गौरव प्राप्त हुआ है. मुझे मेरे एल्मामीटर पर बड़ा गर्व है, इसके लिए मैं स्कूल का अत्यंत आभारी रहूंगा. मेरे लिए यह बड़े हर्ष की बात है कि वर्तमान समय में देश के साथ-साथ स्कूल भी हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. 73वें थल सेना दिवस के अवसर पर सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं.