चित्तौड़गढ़. पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के अंतिम और चतुर्थ चरण में जिले की तीन पंचायत समितियों चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा और गंगरार में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त तीनों पंचायत समितियों में सायं 5 बजे तक 67.52 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर जिला प्रशासन सजग और सक्रिय रहा.
जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव जिला अधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत रहें. वहीं मतदाताओं में भी उत्साह देखा गया. उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण की तीन पंचायत समितियों राशमी, कपासन औऱ भूपालसागर में 64.01, द्वितीय चरण की बेगूं भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति में 69.88 और तृतीय चरण भदेसर, डूंगला और बड़ीसादड़ी में 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ था. सायं 5 बजे तक चित्तौड़गढ पंचायत समिति में 64.51 प्रतिशत मतदान हुआ और निम्बाहेड़ा पंचायत समिति में 69.84 प्रतिशत मतदान हुआ. गंगरार पंचायत समिति में 69.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) के.के. शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल ने चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान चित्तौड़गढ़, गंगरार और निम्बाहेड़ा के करीब एक दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित बीएलओ से मतदान तैयारियां, कोविड-19 गाइडलाइन की पालना संबंधी जानकारी ली उन्हांने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित मतदाताओं से मास्क के अनिवार्यता को लेकर बात की. मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मास्क एवं सैनेटाइजर की जानकारी ली. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मतदान केन्द्रों की कानुन व्यवस्था को लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
समय के साथ मतदान ने रफ्तार पकड़ी
चतुर्थ और अंतिम चरण में तीनों पंचायत समितियों चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा और गंगरार में 10 बजे तक 14.68 प्रतिशत, 12 बजे तक 31.84 प्रतिशत, 3 बजे तक 54.36 प्रतिशत और 5 बजे तक 67.52 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया. चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में 10 बजे तक 14.79 प्रतिशत, 12 बजे तक 31.08 प्रतिशत, 3 बजे तक 52.11 प्रतिशत और 5 बजे तक 64.51 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.
गंगरार पंचायत समिति में 10 बजे तक 12.01 प्रतिशत, 12 बजे तक 31.16 प्रतिशत, 3 बजे 55.86 प्रतिशत और 5 बजे तक 69.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मत डाला. वहीं, निम्बाहेड़ा पंचायत समिति में 10 बजे तक 16.26 प्रतिशत, 12 बजे तक 33.22 प्रतिशत, 3 बजे तक 56.19 प्रतिशत और 5 बजे तक 69.78 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: वन विभाग को पहाड़ी में मिला मादा पैंथर का शव...
चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के रा.उ.मा.वि. सेमलपुरा के 4 बूथों पर प्रातः 10 बजे 26.26 प्रतिशत, रा.उ.मा.वि. नगरी के 2 बूथों पर प्रातः 10.30 बजे तक 20 प्रतिशत, रा.उ.मा.वि. बस्सी के 2 बूथों पर 16 प्रतिशत, रा.उ.मा.वि. अरनिया पंथ के 3 बूथों पर दोपहर 12.45 बजे तक 37 प्रतिशत, रा.उ.मा.वि. माता जी की पाण्डोली के 4 बूथों पर दोपहर 3 बजे तक 59 प्रतिशत और रा.उ.मा.वि. रोलाहेड़़ा के 2 बूथों पर दोपहर 3.50 बजे तक 58 प्रतिशत मतदान हो चुका था. निम्बाहेड़ा पंचायत समिति के रा.उ.मा.वि. ढोरिया के 2 बूथों पर दोपहर 1.30 बजे तक 52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
बाड़मेर में सम्पन्न हुए चुनाव
पंचायती राज संस्थानों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए शनिवार को चौथे और अंतिम चरण के चुनाव के लिये सुबह 7:30 बजे से हुए मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. बाड़मेर जिले की बालोतरा, गिड़ा, कल्याणपुर, पटौदी, समदड़ी, सिवाना पंचायत समिति में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. शाम 5:00 बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार जिले में 62.01 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आई कोविड-19 की गाइड लाइन का भी पालना में मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाई गई.
पंचायती राज संस्थानों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चौथे और आखिरी चरण के मतदान शनिवार को संपन्न हुए मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया. मतदान बूथो के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई. प्रशासन की ओर से कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाने को लेकर पुलिस की माकूल व्यवस्थाएं की गई. जिले की 6 पंचायतों में 344 पंचायत समिति और जिला परिषद के 41 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. 8 दिसंबर को चुनाव की मतगणना के साथ ही पंचायती राज संस्थानों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे.
पाली में पूरी हुई मतदान प्रकिया
पंचायती राज चुनाव को लेकर पाली में अंतिम चरण के मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पाली में शनिवार को मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति और सुमेरपुर पंचायत समिति क्षेत्रों में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के वोट पड़े. लेकिन, इन दोनों ही पंचायत समितियों में मतदाता अपने मत का प्रयोग नहीं करते नजर आए. इसके चलते इन दोनों ही पंचायत समिति में 50% से कम मतदान हुआ है.
शाम 5:00 बजे तक की रिपोर्ट में दोनों ही पंचायत समिति के 50% मतदाता इस बार मतदान प्रक्रिया से दूर रहे. ऐसे में कम हुए मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग भी चिंतित नजर आया. हालांकि, दिन भर से अलग-अलग समय में मतदान प्रक्रिया किए आंकड़े आते रहे. लेकिन अंतिम आंकड़ों में भी यहां मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ा.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: शादियों में बारिश ने डाला खलल, लेकिन किसानों के खिल उठे चेहरे
मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति की बात करें तो यहां कुल 25 वार्ड पर 244 मतदान केंद्र बनाए गए थे. यहां कुल मतदाता 173299 थे, लेकिन शाम 5:00 बजे तक यहां पर 85 हजार 684 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया. इसके चलते मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति में मतदान प्रतिशत और 50. 44 प्रतिशत रहा. इधर सुमेरपुर पंचायत समिति की बात करें तो यहां पर 17 वार्ड पर 171 मतदान केंद्र बनाए गए. यहां कुल 132406 मतदाता थे जिनमें से 65102 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सुमेरपुर पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 49. 17 प्रतिशत रहा.
चित्तौड़गढ़ में 5 बजे तक हुआ 67.52% मतदान
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के अंतिम और चतुर्थ चरण में जिले की तीन पंचायत समितियों चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा और गंगरार में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त तीनों पंचायत समितियों में सायं 5 बजे तक 67.52 प्रतिशत मतदान हुआ.
मतदान को लेकर जिला प्रशासन सजग एवं सक्रिय रहा. जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने जिला अधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत रहें. वहीं, मतदाताओं में भी उत्साह देखा गया. उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण की तीन पंचायत समितियों राशमी, कपासन और भूपालसागर में 64.01, द्वितीय चरण की बेगूं और भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति में 69.88 और तृतीय चरण भदेसर, डूंगला और बड़ीसादड़ी में 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं चौथे चरण में 5 बजे तक चित्तौड़गढ पंचायत समिति में 64.51 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी प्रकार निम्बाहेड़ा पंचायत समिति में 69.84 प्रतिशत मतदान हुआ. गंगरार पंचायत समिति में 69.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.