कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन क्षेत्र में पुराने बस स्टैंड निवासी जगदीश चंद्र पंवार की बेटी ज्योति की शादी सोमवार को छीपो का आकोला निवासी नवनीत चैहान के साथ विधि विधान से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क लगाकर सम्पन्न हुई.
ज्योति की शादी नवनीत से बिना बैंडबाजा और बरात के महज चार लोगों की मौजूदगी में हुई. लड़की के भाई प्रकाश पंवार ने बताया कि उसके पिता जगदीश चंद्र कैंसर से पीड़ित हैं. ऐसे में आगे के विवाह मुहुर्त की जगह लॉकडाउन में ही विवाह करना तय किया गया. जिसके लिए उपखंड अधिकारी से विधिवत विवाह के लिए स्वीकृती मांगी गई.
पढ़ें- विरोधियों को गहलोत की सीख: कोरोना संकट में एकजुटता जरूरी, उसके बाद यही घोड़े और यही मैदान
जिस पर प्रशासन की ओर से वर पक्ष से दूल्हे सहित तीन दुल्हन पक्ष से 5 और एक पंडित की स्वीकृति मिली. वर पक्ष से दूल्हे नवनीत के पिता प्रमोद कुमार चैहान और काका राजकुमार सोमवार को आकोला से बारात लेकर कपासन पहुंचे. जहां सभी रस्मों के साथ पंडित राजेन्द्र व्यास ने विवाह संस्कार को संपन्न करवाया.