ETV Bharat / state

सीआईडी क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 30 किलो से ज्यादा अफीम, 11 लाख की नकदी, तीन आरोपी गिरफ्तार - CID Crime Branch

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने एक मकान से 30 किलो 490 ग्राम अफीम, 10 लाख 84 हजार से ज्यादा की नकदी बरामद की. साथ ही टीम मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Action against smugglers in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में अफीम और नकदी के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 5:28 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के राशमी थाना क्षेत्र में आने वाले रूद गांव में सीआईडी क्राइम ब्रांच की ओर से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने चित्तौड़गढ़ पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक मकान पर 30 किलो 490 ग्राम अफीम, 10 लाख 84 हजार से ज्यादा की नकदी के अलावा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में राशमी थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है.

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) जयपुर ने रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राईम ब्रांच की टीम ने जिला चितौड़गढ़ में गांव रूद में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. सम्पूर्ण कार्रवाई के संबंध में पुलिस थाना राशमी जिला चितौड़गढ़ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.

पढ़ें- गृहणियां स्वयं की पहचान बनाकर हों आत्मनिर्भर : केके शर्मा

उन्होंने बताया कि प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध सीआईडी क्राईम ब्रांच, पुलिस मुख्यालय की टीम की और से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के क्रम में सीआईडी (क्राईम ब्रांच) टीम की ओर से पिछले कुछ समय से सीमावर्ती जिला चित्तौड़गढ़ में अफीम की नई फसल की आमद पर तस्करों पर निगरानी रखी जाकर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उपअधीक्षक पुलिस, सीआईडी क्राईम ब्रांच, पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशन में एक टीम गठित की गई.

टीम में सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में श्रीराम सिंह, पुलिस निरीक्षक मय टीम की ओर से गोपनीय और तकनीकी रूप से सूचनाएं एकत्र की जा रही थी. इसी क्रम में बुधवार को टीम ने मरमी माताजी, ईलाका थाना राशमी जिला चितौड़गढ़ में राजू पुत्र लालू जाति बन्जारा निवासी ठेकला खेड़ा चावण्ड़िया थाना गंगापुर जिला भीलवाड़ा और कर्मा पुत्र मदनलाल बन्जारा बन्जारा निवासी बंजारा का वास पालरा, सहाड़ा जिला भीलवाड़ा को संदेह के आधार पर दस्तयाब किया.

इन दोनों के कब्जे से 06 लाख 68 हजार रूपए बरामद हुए. उक्त दोनों व्यक्ति गांव रूद के मदन तेली पुत्र हजारी लाल तेली के अवैध अफीम की खरीद-फरोख्त करने के लिए सम्पर्क में होना पाए गए. उक्त दोनों से पूछताछ में पाया गया कि मदन तेली अपने रिहायशी मकान/ नोहरे में भारी मात्रा में अवैध अफीम का स्टॉक कर रखा है और इस अफीम को तस्करों को बेचने की फिराक में है.

उक्त सूचना पर श्री सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने राशमी थानाधिकारी रमेश कविया के सहयोग से गांव रूद के मदन तेली पुत्र हजारी लाल तेली के रिहायशी मकान/ नोहरे की तलाशी ली. मकान में 06 किलो 730 ग्राम अवैध अफीम और अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के 04 लाख 16 हजार 777 रुपए बरामद हुए. मदन तेली और उसके परिवारजनों के नाम पर अफीम की खेती के 02 पट्टे है. इन दिनों अफीम पोस्त को चीरा लगाकर अफीम रस निकालने का कार्य चल रहा है.

पढ़ें- 400 करोड़ की ठगी करने वाले दीपक की पत्नी दीपिका भी गिरफ्तार

मदन तेली के मकान पर रखी दोनों पट्टों की अफीम उपज को चैक किया तो पट्टे की एकत्र अफीम से काफी अधिक मात्रा में अफीम मिली. अफीम के उत्पादन के लिए अफीम पोस्त की खेती करने के लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन होना पाए जाने 23 किलो 760 ग्राम अफीम को जब्त किया गया. इस प्रकार कुल 30 किलो 490 ग्राम अफीम, 10 लाख 84 हजार 777 रुपए, 2 बाइक बरामद की गई है.

पुलिस ने मदन तेली, राजू बन्जारा और कर्मा बन्जारा को NDPS Act के प्रावधानो के तहत गिरफ्तार कर सम्पूर्ण कार्रवाई के संबंध में सूर्यवीर सिंह, पुलिस उप अधीक्षक की ओर से थाना राशमी जिला चितौड़गढ़ पर प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है.

चित्तौड़गढ़. जिले के राशमी थाना क्षेत्र में आने वाले रूद गांव में सीआईडी क्राइम ब्रांच की ओर से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने चित्तौड़गढ़ पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक मकान पर 30 किलो 490 ग्राम अफीम, 10 लाख 84 हजार से ज्यादा की नकदी के अलावा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में राशमी थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है.

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) जयपुर ने रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राईम ब्रांच की टीम ने जिला चितौड़गढ़ में गांव रूद में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. सम्पूर्ण कार्रवाई के संबंध में पुलिस थाना राशमी जिला चितौड़गढ़ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.

पढ़ें- गृहणियां स्वयं की पहचान बनाकर हों आत्मनिर्भर : केके शर्मा

उन्होंने बताया कि प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध सीआईडी क्राईम ब्रांच, पुलिस मुख्यालय की टीम की और से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के क्रम में सीआईडी (क्राईम ब्रांच) टीम की ओर से पिछले कुछ समय से सीमावर्ती जिला चित्तौड़गढ़ में अफीम की नई फसल की आमद पर तस्करों पर निगरानी रखी जाकर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उपअधीक्षक पुलिस, सीआईडी क्राईम ब्रांच, पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशन में एक टीम गठित की गई.

टीम में सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में श्रीराम सिंह, पुलिस निरीक्षक मय टीम की ओर से गोपनीय और तकनीकी रूप से सूचनाएं एकत्र की जा रही थी. इसी क्रम में बुधवार को टीम ने मरमी माताजी, ईलाका थाना राशमी जिला चितौड़गढ़ में राजू पुत्र लालू जाति बन्जारा निवासी ठेकला खेड़ा चावण्ड़िया थाना गंगापुर जिला भीलवाड़ा और कर्मा पुत्र मदनलाल बन्जारा बन्जारा निवासी बंजारा का वास पालरा, सहाड़ा जिला भीलवाड़ा को संदेह के आधार पर दस्तयाब किया.

इन दोनों के कब्जे से 06 लाख 68 हजार रूपए बरामद हुए. उक्त दोनों व्यक्ति गांव रूद के मदन तेली पुत्र हजारी लाल तेली के अवैध अफीम की खरीद-फरोख्त करने के लिए सम्पर्क में होना पाए गए. उक्त दोनों से पूछताछ में पाया गया कि मदन तेली अपने रिहायशी मकान/ नोहरे में भारी मात्रा में अवैध अफीम का स्टॉक कर रखा है और इस अफीम को तस्करों को बेचने की फिराक में है.

उक्त सूचना पर श्री सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने राशमी थानाधिकारी रमेश कविया के सहयोग से गांव रूद के मदन तेली पुत्र हजारी लाल तेली के रिहायशी मकान/ नोहरे की तलाशी ली. मकान में 06 किलो 730 ग्राम अवैध अफीम और अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के 04 लाख 16 हजार 777 रुपए बरामद हुए. मदन तेली और उसके परिवारजनों के नाम पर अफीम की खेती के 02 पट्टे है. इन दिनों अफीम पोस्त को चीरा लगाकर अफीम रस निकालने का कार्य चल रहा है.

पढ़ें- 400 करोड़ की ठगी करने वाले दीपक की पत्नी दीपिका भी गिरफ्तार

मदन तेली के मकान पर रखी दोनों पट्टों की अफीम उपज को चैक किया तो पट्टे की एकत्र अफीम से काफी अधिक मात्रा में अफीम मिली. अफीम के उत्पादन के लिए अफीम पोस्त की खेती करने के लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन होना पाए जाने 23 किलो 760 ग्राम अफीम को जब्त किया गया. इस प्रकार कुल 30 किलो 490 ग्राम अफीम, 10 लाख 84 हजार 777 रुपए, 2 बाइक बरामद की गई है.

पुलिस ने मदन तेली, राजू बन्जारा और कर्मा बन्जारा को NDPS Act के प्रावधानो के तहत गिरफ्तार कर सम्पूर्ण कार्रवाई के संबंध में सूर्यवीर सिंह, पुलिस उप अधीक्षक की ओर से थाना राशमी जिला चितौड़गढ़ पर प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.