ETV Bharat / state

ट्रैक्टर चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, बाल अपचारी भी डिटेन - rajasthan news

चित्तौड़गढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का मामला सामने आया है. जिसके बाग पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शनिवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

rajasthan news, chittaurgarh news
चित्तौड़गढ़ में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार और एक को किया गया डिटेन
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की बस्सी थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो जाने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद कर चोरी की वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है. मामले में आरोपितों से पूछताछ जारी है.

चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी थाना पुलिस के अनुसार बस्सी कस्बे में रहने वाले अभिषेक पुत्र सुरेशचंद्र ने 16 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि 15 अक्टूबर की रात प्रार्थी के मकान के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गए. इस पर बस्सी पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश शुरू की.

इस मामले में बस्सी थाने पर तैनात प्रशिक्षु आरपीएस राजेश कसाना, हैड कांस्टेबल शंकरलाल व रामदयाल, कांस्टेबल सतीश कुमार, अर्जुनलाल, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और महेश कुमार की टीम ने तलाश शुरू की. टीम की ओर से प्रकरण अनुंसधान के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन कर पूछताछ की. इसमें तीनों व्यक्तियों ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात को स्वीकार किया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : पुलिस जवानों ने बाइक रैली निकालकर दिया कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश

इस पर पुलिस ने आरोपित कपासन थाना इलाके के जीतिया गांव निवासी शान्तिलाल पुत्र उदयराम रावल, शंकरलाल पुत्र रतनलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद ट्रैक्टर मय ट्रॉली और वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया. इस मामले में एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया. चोरी किए ट्रैक्टर के उपकरण खरीदने के मामले में कपासन के मोमिन मोहल्ला निवासी मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद यूनिस को गिरफ्तार किया गया है.

चित्तौड़गढ़. जिले की बस्सी थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो जाने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद कर चोरी की वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है. मामले में आरोपितों से पूछताछ जारी है.

चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी थाना पुलिस के अनुसार बस्सी कस्बे में रहने वाले अभिषेक पुत्र सुरेशचंद्र ने 16 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि 15 अक्टूबर की रात प्रार्थी के मकान के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गए. इस पर बस्सी पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश शुरू की.

इस मामले में बस्सी थाने पर तैनात प्रशिक्षु आरपीएस राजेश कसाना, हैड कांस्टेबल शंकरलाल व रामदयाल, कांस्टेबल सतीश कुमार, अर्जुनलाल, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और महेश कुमार की टीम ने तलाश शुरू की. टीम की ओर से प्रकरण अनुंसधान के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन कर पूछताछ की. इसमें तीनों व्यक्तियों ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात को स्वीकार किया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : पुलिस जवानों ने बाइक रैली निकालकर दिया कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश

इस पर पुलिस ने आरोपित कपासन थाना इलाके के जीतिया गांव निवासी शान्तिलाल पुत्र उदयराम रावल, शंकरलाल पुत्र रतनलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ के बाद ट्रैक्टर मय ट्रॉली और वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया. इस मामले में एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया. चोरी किए ट्रैक्टर के उपकरण खरीदने के मामले में कपासन के मोमिन मोहल्ला निवासी मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद यूनिस को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.