चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने बिजयपुर थाना क्षेत्र की एक महिला की निर्ममता से हुई हत्या के मामले में एक आरोपी पर इनाम घोषित किया है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद वह पिछले डेढ़ महीने से पुलिस को छका रहा है. ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने पचूंडल गांव के ही भारत सिंह की गिरफ्तारी पर ₹2000 के नकद इनाम की घोषणा की है.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया प्रेम कंवर हत्याकांड में बिजयपुर पुलिस की ओर से उसके गांव के ही भारत सिंह को नामजद करते हुए उसकी तलाश की जा रही है. वह काफी शातिर अपराधी है. उसके परिवार में भी कोई नहीं है. ऐसे में उसकी तलाश को लेकर दिक्कत आ रही है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार उसके हाथ आने के बाद ही हत्या का मकसद और उसके साथियों के बारे में पता चल पाएगा.
पढ़ें. Kota Crime News: निर्दयी पति ने पत्नी को गर्म तवे से जलाया, 4 दिन बाद थाने में दर्ज कराई शिकायत
17 फरवरी सुबह पुलिस को 50 वर्षीय प्रेम कंवर पत्नी प्रताप सिंह की उसी के घर में सिर कटी लाश मिली थी. हत्यारों ने हत्या के बाद उसकी बेरहमी से गर्दन काट दी और सिर एक बखारी में छुपा गए थे. उसके भाई महेंद्र सिंह की ओऱ से इस बारे में रिपोर्ट दी गई थी. रिपोर्ट के अनुसार 17 फरवरी सुबह वह किसी काम से अपनी बहन के घर गया तो वह मृत हालात में मिली. उसका सिर भी गायब था. वह करीब 20 साल से अपने मायके में ही रह रही थी.
उसके पति की लगभग 10 साल पहले मौत हो गई जबकि उसके इकलौते पुत्र की भी बीमारी के चलते मौत हो गई थी. घटना के बाद से ही मृतका का रिश्तेदार भारत सिंह गांव से गायब है. उसे मृतका के घर 13 फरवरी की रात अंतिम दिन अपने दो साथियों के साथ देखा गया था. 4 दिन बाद 17 फरवरी को प्रेम कंवर अपने घर मृत हालत में मिली थी.