चित्तौड़गढ़. जिले में वाहन चोरी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए दो आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह दोनों व्यक्ति भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. रिपोर्ट आने के बाद से कोतवाली थाने में हड़कंप मच गया. जिसके बाद कोतवाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों और डीएसटी टीम को स्क्रीनिंग के लिए हॉस्पिटल लाया गया.
इसके साथ ही जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि जिले के भदेसर तहसील में मुंबई से आए तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज से मंगलवार सुबह ही रिपोर्ट प्राप्त हुई है. यह तीनों व्यक्ति 3 दिन पहले मुंबई से आए थे और घर में ही रह रहे थे. तीनों के सैंपल परीक्षण के लिए भीलवाड़ा प्रयोगशाला में भेजी गई थी, जहां से मंगलवार को तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके अतिरिक्त भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ तहसील के एक गांव के दो व्यक्तियों को चोरी के मामले में चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस ने गत 29 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के भी सैंपल लिए गए, जिसमें दोनों आरोपियों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
इसके साथ ही दोनों के संपर्क में आए कम से कम 30 पुलिसकर्मियों को स्क्रीनिंग के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस उनकी हिस्ट्री खंगाल रही है कि यह दोनों आरोपी कितने लोगों के संपर्क में आए. पुलिस के अनुसार आरोपी एक दिन की पुलिस रिमांड पर भी रहे थे. ऐसे में इन्हें न्यायालय में भी पेश किया गया था. गौरतलब है कि किसी भी आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है या रिमांड में लिया जाता है तो उसका कोरोना टेस्ट करवाया जाता है. ऐसे में वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों का भी टेस्ट करवाया गया था. साथ ही दोनों आरोपित को क्वॉरेंटाइन कर दिया था. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.