चित्तौड़गढ़. जिले की निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने शनिवार रात दो बाइक सवारों के कब्जे से चार किलो अफीम बरामद की (2 opium smugglers arrested in Chittorgarh) गई है. बरामद की गई अफीम का अनुमानित मूल्य आठ लाख रुपए बताया जा रहा है. पकड़े गए आरोपी बाइक की सीट के नीचे अफीम को छिपा कर ले जा (4 kg opium recovered in Chittorgarh ) रहे थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि निम्बाहेड़ा सदर सीआई तुलसीराम के सुपरविजन में इंचार्ज थाना सब इंस्पेक्टर नारूलाल ने इस कारवाई को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने रात को निम्बाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड पर अहीरपुरा पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान पुलिस ने नीमच की तरफ से आई एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक को रोका. पुलिस ने नियमानुसार तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को सीट कवर के अन्दर दो प्लास्टिक की सफेद थैलियां मिली. पुलिस ने जब थौलियों को खोल कर देखा तो उसमें संदिग्ध पदार्थ दिखा. बाद में जब पड़ताल की तो पता चला कि पैकेट में 4 किलो अफीम (4 kg opium recovered in Chittorgarh ) रखी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने अफीम और तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया और इस मामले पर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू की. पूछताछ में दोनो आरोपियों की पहचान कैलाश और राकेश के रूप में हुई है, जोकि मध्य प्रदेश के नीमच के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.बता दे कि मध्य प्रदेश के नीमच से आए दिन पुलिस अफीम तस्करों को पकड़ती है.