चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा सदर थाने के भैसों से भरी पिकअप लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट के मामले में 15 जून को सदर निम्बाहेड़ा पुलिस तीन आरोपियों को पिपलिया मंडी से डिटेन कर ला रही थी, जो अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर फरार हो गए थे. साथ ही पुलिस के हथियार भी लूट कर ले गए थे. दोनों पर ही 30,000 का इनाम था.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार 5 जून को कामलीखेड़ा (उज्जैन, मध्य प्रदेश) निवासी ज्ञानसिंह पुत्र नागु लाल गुर्जर ने थाना सदर निम्बाहेड़ा पर रिपोर्ट पेश की थी. उसने बताया था कि वह संजय गुर्जर और भगवानसिंह बलाई रानीवाडा सांचौर (जालोर) से तीन भैंसे खरीदकर पिकअप से अपने गांव कामलीखेड़ा जा रहे थे. बीच रात्रि को धीनवा पट्रोल पम्प के पास पहुंचते ही एक बिना नम्बर की बाइक पर बैठे तीन व्यक्ति ने उनकी पिकअप के आगे गाड़ी लगा दी.
जंगल में ले जाकर की मारपीट : इसके बाद दो बाइक पर 4-5 लोग आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. करीब 150 मीटर दूर जंगल में ले जाकर बदमाशों ने तीनो को पोल से बांध दिया और पिकअप लेकर भरार हो गए. इसके साथ तीनों के मोबाइल और 14 हजार रुपए नकद भी लूट कर ले गए. रिपोर्ट पर सदर निम्बाहेड़ा के पुलिस उप निरीक्षक नारूलाल ने जांच शुरू की.
दो आरोपियों को पहले कर चुकी गिरफ्तार : थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह को मामले का जल्द खुलासा और प्रकरण में वांछित आरोपियों की तलाश कर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए. एएसपी बुगलाल मीणा और डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम की ओर से घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना में शामिल आरोपियों को नामजद किया गया. राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया. साथ ही तीन और आरोपियों को नामजद किया.
पढ़ें. Attack on Police : बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल
दोनों आरोपियों को लाया जाएगा चित्तौड़गढ़ : तीनों नामजद आरोपियों को सदर निम्बाहेड़ा पुलिस 15 जून को मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी से डिटेन कर ला रही थी, जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नीमच के पास पुलिस के साथ मारपीट कर हथियार लूट कर भाग गए थे. तीनों आरोपियों पर मध्य प्रदेश पुलिस ने 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इनमें से दो आरोपी लखन बावरी और नरेन्द्र बावरी को मंदसौर पुलिस और चित्तौड़गढ़ पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें चित्तौड़गढ़ लाया जाएगा. आरोपियों ने बताया कि वे सभी लोग एक जगह इकट्ठे होकर रात 11 बजे के बाद सभी बाइक सवारों, ट्रक और पिकअप वाहनों पर नजर रखते थे.