ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः IPL क्रिकेट सट्टे की कार्रवाई में 2 गिरफ्तार - chittorgarh hindi news

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जिला स्पेशल टीम और निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिक्रेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 1 आरोपी मौके से भागने में सफल रहा है.

chittorgarh news,  chittorgarh hindi news
IPL क्रिकेट सट्टे की कार्रवाई में 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 2:10 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए जिला स्पेशल टीम और निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिक्रेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 1 आरोपी मौके से भागने में सफल रहा है. पुलिस ने मौके से सट्टा उपकरण के अलावा करीब 9 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब पकड़ा है.

निम्बाहेड़ा पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित नूरमहल कॉलोनी निवासी शादाब खान के मकान में अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. इस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम और निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से नूरमहल कॉलोनी में शादाब खान के मकान पर दबिश दी. पुलिस दबिश की भनक लगने पर शादाब खान मौके से भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें. जयपुरः नकली डीजल बेचने वाले गिरोह पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम की पैनी नजर

पुलिस ने यहां मकान में तलाशी ली तो दो युवक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने मौके से शाहरुख और हबीब को गिरफ्तार किया है. मौके से 8 मोबाइल, केलकुलेटर, 2 रजिस्टर के अलावा 9 लाख 7 हजार रुपए का हिसाब पकड़ा है. निंबाहेड़ा पुलिस ने बताया कि बुधवार रात आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था. इस पर सटोरिए सट्टा लगा रहे थे. इस संबंध में निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए जिला स्पेशल टीम और निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिक्रेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 1 आरोपी मौके से भागने में सफल रहा है. पुलिस ने मौके से सट्टा उपकरण के अलावा करीब 9 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब पकड़ा है.

निम्बाहेड़ा पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित नूरमहल कॉलोनी निवासी शादाब खान के मकान में अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. इस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम और निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से नूरमहल कॉलोनी में शादाब खान के मकान पर दबिश दी. पुलिस दबिश की भनक लगने पर शादाब खान मौके से भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें. जयपुरः नकली डीजल बेचने वाले गिरोह पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम की पैनी नजर

पुलिस ने यहां मकान में तलाशी ली तो दो युवक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने मौके से शाहरुख और हबीब को गिरफ्तार किया है. मौके से 8 मोबाइल, केलकुलेटर, 2 रजिस्टर के अलावा 9 लाख 7 हजार रुपए का हिसाब पकड़ा है. निंबाहेड़ा पुलिस ने बताया कि बुधवार रात आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था. इस पर सटोरिए सट्टा लगा रहे थे. इस संबंध में निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.