ETV Bharat / state

Chittorgarh Bike Thief Gang : वाहन चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी के 12 बाइक बरामद

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों के खिलाफ अभियान के (Chittorgarh Bike Thief Gang) तहत एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी के 12 बाइक भी बरामद कर ली गई है. पुलिस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Chittorgarh Bike Thief Gang
चित्तौड़गढ़ में बाइक चोर गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 6:49 PM IST

चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों (Chittorgarh Bike Thief Gang) को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही से चोरी की 12 बाइक बरामद कर ली गई. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन की ओर से संपत्ति संबंधी अपराधों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत डोरिया गांव निवासी राहुल खटीक के साथ 19 जून को निंबाहेड़ा में हुई मोबाइल लूट की वारदात के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

थाना प्रभारी कैलाश चंद्र सोनी के सुपरविजन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सूरज कुमार के (Bike theft in Chittorgarh) नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रतन लाल कांस्टेबल अशोक रतन सिंह अमित और ज्ञान प्रकाश की टीम संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही थी. इस दौरान 25 जून को संदिग्ध तौर पर घूम रहे चिकारड़ा मंडफिया निवासी 25 वर्षीय छोटू उर्फ लाल मोहम्मद पुत्र नजीर मोहम्मद को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की. पूछताछ में उसने मोबाइल लूट की वारदात कबूल करते हुए मोबाइल को अपने ही गांव के यूनुस को बेचना की बात कही.

पढ़ें. Jaipur Bike Theft Case : कुछ सेकंड में ही लॉक तोड़कर ले गए बाइक...चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद

इस तरह पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया. थाना प्रभारी कैलाश चंद्र सोनी के अनुसार दोनों ही आरोपियों का मंडफिया पुलिस थाने से अपराधिक रिकॉर्ड मंगाया गया, जिसमें छोटू के खिलाफ चोरी और नकद जानी के 6 मामले दर्ज हैं. वहीं युनूस मोहम्मद के विरुद्ध 17 प्रकरणों में आरोप पत्र पेश किए जाने की जानकारी सामने आई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी के अन्य खुलासे करने में जुटी है.

चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों (Chittorgarh Bike Thief Gang) को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही से चोरी की 12 बाइक बरामद कर ली गई. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन की ओर से संपत्ति संबंधी अपराधों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत डोरिया गांव निवासी राहुल खटीक के साथ 19 जून को निंबाहेड़ा में हुई मोबाइल लूट की वारदात के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

थाना प्रभारी कैलाश चंद्र सोनी के सुपरविजन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सूरज कुमार के (Bike theft in Chittorgarh) नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रतन लाल कांस्टेबल अशोक रतन सिंह अमित और ज्ञान प्रकाश की टीम संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही थी. इस दौरान 25 जून को संदिग्ध तौर पर घूम रहे चिकारड़ा मंडफिया निवासी 25 वर्षीय छोटू उर्फ लाल मोहम्मद पुत्र नजीर मोहम्मद को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की. पूछताछ में उसने मोबाइल लूट की वारदात कबूल करते हुए मोबाइल को अपने ही गांव के यूनुस को बेचना की बात कही.

पढ़ें. Jaipur Bike Theft Case : कुछ सेकंड में ही लॉक तोड़कर ले गए बाइक...चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद

इस तरह पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया. थाना प्रभारी कैलाश चंद्र सोनी के अनुसार दोनों ही आरोपियों का मंडफिया पुलिस थाने से अपराधिक रिकॉर्ड मंगाया गया, जिसमें छोटू के खिलाफ चोरी और नकद जानी के 6 मामले दर्ज हैं. वहीं युनूस मोहम्मद के विरुद्ध 17 प्रकरणों में आरोप पत्र पेश किए जाने की जानकारी सामने आई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी के अन्य खुलासे करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.