चित्तौड़गढ़. शहर के चामटीखेड़ा क्षेत्र में फरवरी माह में विवाहिता का पर्स लूट के मामले में पुलिस ने कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रोडक्शन वारंट के जरिए इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने पूछताछ के बाद लूट का माल भी बरामद किया है.
जानकारी में सामने आया कि शहर के चामटीखेड़ा रिद्धि-सिद्धि नगर निवासी राहुल पुत्र पराक्रमसिंह बाफना ने गत फरवरी माह में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि प्रार्थी की बहन प्रेक्षा बाफना शहर की कुंभानगर में स्थित अपने ससुराल से रात करीब 8 बजे रिद्धि सिद्धि नगर आई थी. मकान से थोड़ा पहले ही बाइक सवार दो बदमाश आए और पर्स लूट कर ले गए. पर्स में सोने की चेन, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, 1 जोड़ी पायजेब, एटीएम कार्ड, फ्लाइट के टिकट के अलावा 25 हजार की नगदी होना बताया था. इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बाइक सवार बदमाशों की हुलिए के आधार पर तलाश शुरू कर दी.
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत के नेतृत्व में टीम का गठन किया. मामले में अनुसंधान कर रहे एएसआई नवलराम ने जाब्ते के साथ संदिग्ध आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. इस मामले में शहर के सदर थाना इलाके में स्थित झांझरिया तालाब बस्ती में रहने वाले टिंकलाल पुत्र खुमानसिंह कहार और मीठारामजी का खेड़ा निवासी प्रकाश उर्फ पुष्पकांत पुत्र कमल बैरवा के वारदात करने के बाद सामने आई. यह दोनों ही आरोपी पहले से ही कोतवाली थाने में एक प्रकरण में गिरफ्तार होकर न्यायालय के आदेश पर जेल में बंद थे. इस पर अनुसंधान अधिकारी ने दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए जिला जेल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की. पुलिस ने इन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए.
पढ़ें- अलवर एसपी ने किया नोगावा स्थिति राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर का निरीक्षण
रिमांड की अवधि में पूछताछ के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने इनकी निशानदेही से सोने की चेन, मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायजेब, अंगूठी, एक घड़ी, एक मोबाइल सहित पर्स बरामद कर लिया. वहीं पर्स में छह हजार रुपए होना सामने आया था. यह राशि दोनों आरोपियों ने मौज मस्ती व नशे में खर्च कर दी. पुलिस इन दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है. इन आरोपियों से शहर में और भी लूट की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.