ETV Bharat / state

घर में घुसकर लूटपाट के मामले का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, ढाई लाख रुपए के जेवर बरामद - चित्तौड़गढ़ में लूटपाट का मामला

चित्तौड़गढ़ में 30 जून 2020 को घर में घुस कर लूटपाट करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सोमवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ढाई लाख रुपए के जेवर भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Looting case in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में लूटपाट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:28 PM IST

चित्तौड़गढ़. बस्सी थाना इलाके में गत दिनों घर में घुसकर परिवार के लोगों से मारपीट कर लूटपाट करने के प्रकरण का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ढाई लाख रुपए के जेवर भी बरामद कर लिए. पूछताछ में और भी कई वारदातों के खुलने की संभावना है.

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 30 जून 2020 को बस्सी पुलिस थाने में प्रेम भाई ने रिपोर्ट दी और बताया कि रात में कुछ लोग जबरदस्ती उसके मकान में घुस गए. उस दौरान वो अपनी मां के साथ घर पर अकेले थे. अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की और सोने चांदी के जेवर लूट ले गए.

पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र के जरिए मामले की कड़ियों से कड़ियां जोड़ी और मंडावरी निवासी लखन पुत्र शंभू लाल कंजर और कंजर बस्ती बस्ती के नारायण पुत्र बंशीलाल कंजर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो दोनों ने ही वारदात कबूल कर ली. उनके साथ-साथ एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में बर्ड फ्लू के बीच राहत भरी खबर, मृत पक्षियों की संख्या में आई कमी

वहीं, पुलिस अब तक आरोपियों के कब्जे से होने का रामनामी मान लिया कानों के टॉप्स चांदी के कड़े सहित करीब ढाई लाख रुपए के जेवर बरामद कर चुकी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाल अपचारी के विरुद्ध पूर्व में डकैती चोरी सरकारी कर्मचारी पर हमले सहित कई प्रकार के प्रकरण आसपास के पुलिस थानों में दर्ज है.

पुलिस ने ये कामयाबी बस्सी थाना प्रभारी सुरेश बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम के जरिए हासिल की. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान उनसे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.

चित्तौड़गढ़. बस्सी थाना इलाके में गत दिनों घर में घुसकर परिवार के लोगों से मारपीट कर लूटपाट करने के प्रकरण का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ढाई लाख रुपए के जेवर भी बरामद कर लिए. पूछताछ में और भी कई वारदातों के खुलने की संभावना है.

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 30 जून 2020 को बस्सी पुलिस थाने में प्रेम भाई ने रिपोर्ट दी और बताया कि रात में कुछ लोग जबरदस्ती उसके मकान में घुस गए. उस दौरान वो अपनी मां के साथ घर पर अकेले थे. अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की और सोने चांदी के जेवर लूट ले गए.

पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र के जरिए मामले की कड़ियों से कड़ियां जोड़ी और मंडावरी निवासी लखन पुत्र शंभू लाल कंजर और कंजर बस्ती बस्ती के नारायण पुत्र बंशीलाल कंजर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो दोनों ने ही वारदात कबूल कर ली. उनके साथ-साथ एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में बर्ड फ्लू के बीच राहत भरी खबर, मृत पक्षियों की संख्या में आई कमी

वहीं, पुलिस अब तक आरोपियों के कब्जे से होने का रामनामी मान लिया कानों के टॉप्स चांदी के कड़े सहित करीब ढाई लाख रुपए के जेवर बरामद कर चुकी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाल अपचारी के विरुद्ध पूर्व में डकैती चोरी सरकारी कर्मचारी पर हमले सहित कई प्रकार के प्रकरण आसपास के पुलिस थानों में दर्ज है.

पुलिस ने ये कामयाबी बस्सी थाना प्रभारी सुरेश बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम के जरिए हासिल की. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान उनसे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.