चित्तौड़गढ़. शहर के कुंभानगर क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी व्यवसायी नवनीत मोदी के साथ हुई ठगी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार (Cheating From Property Dealer) किया है. पुलिस दो अन्य आरोपित और एक अन्य महिला आरोपी की तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों ने फर्जी महिला (14 lakh cheated through fake woman) को पेश कर जमीन का एग्रीमेंट कर 14 लाख रुपए ठग लिए थे.
फर्जी महिला के जरिए ठगे 14 लाखः सदर थाने के एएसआई संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि गत 20 नवंबर को प्रोपर्टी व्यवसायी नवनीत मोदी निवासी कुंभानगर ने सदर थाने में रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि प्रार्थी से सतीश आगाल और पंकज सोनी ने संपर्क कर सहनवा गांव में मांगीबाई के नाम की औरत की जमीन बेचने की बात कही थी. फर्जी मांगीबाई को इन दोनों ने व्यवसायी नवनीत मोदी के सामने पेश कर जमीन का सौदा 68 लाख में तय कर लिया. एग्रीमेंट के दौरान आरोपियों ने फर्जी मांगीबाई के जरिए 14 लाख नकद और 7 लाख रुपए का चेक प्राप्त कर एग्रीमेंट कर लिया.
इसके एक घण्टे बाद प्रार्थी को शक हुआ तो वह जानकारी के लिए सहनवा गांव पहुंचा और मांगी बाई का पता किया तो वह घर पर ही मिल गई. इसके बाद प्रार्थी ने सदर थाने में मामले की सूचना दी. पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए न्यू क्लॉथ मार्केट निवासी सतीश और उपरलापाड़ा निवासी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक रूप से पुलिस ने इस मामले में विमल कुमार छिपा निवासी सेंती को भी नामजद कर लिया है, जिसकी तलाश की जा रही है.