चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस टीम ने सोमवार रात को डूंगला थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 114 क्विंटल खेर की लकड़ी पकड़ी है. यह खेर की लकड़ी दिल्ली की पान मसाला फैक्ट्रियों में महंगे दामों पर सप्लाई होनी थी. बदमाश खेर की लकड़ी को सप्लाई करते पर उससे पहले ही पुलिस की विशेष टीम ने दबिश दे दी. मामले में आरोपित को नामजद किया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि संगठित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला विशेष टीम को सूचना मिली थी कि डूंगला थाना क्षेत्र में एक जगह अवैध गीली खैर की लकड़ी का संग्रहण किया जा रहा है. सूचना पर जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने थाना डूंगला पुलिस जाब्ता के साथ संयुक्त कार्रवाई की.
पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री की शिकायत अगर कोई नहीं सुनेगा तो हम सुनेंगेः यूडीएच मंत्री
संयुक्त टीम ने बोहेड़ा रोड पर एक पत्थर के गैंगसा के पीछे सुनसान जगह पर दबिश दी. यहां विशेष टीम द्वारा दबिश देकर अवैध खैर की लकड़ी को जब्त किया गया है. संग्रहण की हुई लकड़ी का वजन कराया गया तो उक्त अवैध खेर की लकड़ी का वजन 114 क्विंटल निकला. जांच में सामने आया कि यह खैर की गीली लकड़ी राजू उर्फ अहमद आरिफ पुत्र हिसाक मोहम्मद द्वारा अवैध से भंडारण किया गया है.
उक्त गीली खैर की लकड़ी गुटखा और पान मसाला की फैक्ट्रियों में उपयोग में होने वाले कत्था बनाने में व्यवसायियों को ऊंचे दामों में बेचा जाता है. बरामद लकड़ी का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 6 लाख रुपये है. साथ ही उक्त कार्रवाई पर थाना डूंगला पर धारा 41, 42 फॉरेस्ट एक्ट और 379 आईपीसी में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है. आरोपित राजू उर्फ अहमद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.