ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः पान मसाला फैक्ट्रियों में जाने वाली 114 क्विंटल खेर की लकड़ी पकड़ी - चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक

चित्तौड़गढ़ में सोमवार रात को डूंगला थाना क्षेत्र में जिला पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 114 क्विंटल खेर की लकड़ी पकड़ी है. वहीं मामले में आरोपित को नामजद किया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

Chittaurgarh news, चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक, खेर की लकड़ी पकड़ी, पान मसाला फैक्ट्रियों,  rajasthan news
खेर की लकड़ी पकड़ी
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 7:51 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस टीम ने सोमवार रात को डूंगला थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 114 क्विंटल खेर की लकड़ी पकड़ी है. यह खेर की लकड़ी दिल्ली की पान मसाला फैक्ट्रियों में महंगे दामों पर सप्लाई होनी थी. बदमाश खेर की लकड़ी को सप्लाई करते पर उससे पहले ही पुलिस की विशेष टीम ने दबिश दे दी. मामले में आरोपित को नामजद किया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

114 क्विंटल खेर की लकड़ी पकड़ी

चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि संगठित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला विशेष टीम को सूचना मिली थी कि डूंगला थाना क्षेत्र में एक जगह अवैध गीली खैर की लकड़ी का संग्रहण किया जा रहा है. सूचना पर जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने थाना डूंगला पुलिस जाब्ता के साथ संयुक्त कार्रवाई की.

पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री की शिकायत अगर कोई नहीं सुनेगा तो हम सुनेंगेः यूडीएच मंत्री

संयुक्त टीम ने बोहेड़ा रोड पर एक पत्थर के गैंगसा के पीछे सुनसान जगह पर दबिश दी. यहां विशेष टीम द्वारा दबिश देकर अवैध खैर की लकड़ी को जब्त किया गया है. संग्रहण की हुई लकड़ी का वजन कराया गया तो उक्त अवैध खेर की लकड़ी का वजन 114 क्विंटल निकला. जांच में सामने आया कि यह खैर की गीली लकड़ी राजू उर्फ अहमद आरिफ पुत्र हिसाक मोहम्मद द्वारा अवैध से भंडारण किया गया है.

उक्त गीली खैर की लकड़ी गुटखा और पान मसाला की फैक्ट्रियों में उपयोग में होने वाले कत्था बनाने में व्यवसायियों को ऊंचे दामों में बेचा जाता है. बरामद लकड़ी का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 6 लाख रुपये है. साथ ही उक्त कार्रवाई पर थाना डूंगला पर धारा 41, 42 फॉरेस्ट एक्ट और 379 आईपीसी में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है. आरोपित राजू उर्फ अहमद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस टीम ने सोमवार रात को डूंगला थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 114 क्विंटल खेर की लकड़ी पकड़ी है. यह खेर की लकड़ी दिल्ली की पान मसाला फैक्ट्रियों में महंगे दामों पर सप्लाई होनी थी. बदमाश खेर की लकड़ी को सप्लाई करते पर उससे पहले ही पुलिस की विशेष टीम ने दबिश दे दी. मामले में आरोपित को नामजद किया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

114 क्विंटल खेर की लकड़ी पकड़ी

चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि संगठित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला विशेष टीम को सूचना मिली थी कि डूंगला थाना क्षेत्र में एक जगह अवैध गीली खैर की लकड़ी का संग्रहण किया जा रहा है. सूचना पर जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने थाना डूंगला पुलिस जाब्ता के साथ संयुक्त कार्रवाई की.

पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री की शिकायत अगर कोई नहीं सुनेगा तो हम सुनेंगेः यूडीएच मंत्री

संयुक्त टीम ने बोहेड़ा रोड पर एक पत्थर के गैंगसा के पीछे सुनसान जगह पर दबिश दी. यहां विशेष टीम द्वारा दबिश देकर अवैध खैर की लकड़ी को जब्त किया गया है. संग्रहण की हुई लकड़ी का वजन कराया गया तो उक्त अवैध खेर की लकड़ी का वजन 114 क्विंटल निकला. जांच में सामने आया कि यह खैर की गीली लकड़ी राजू उर्फ अहमद आरिफ पुत्र हिसाक मोहम्मद द्वारा अवैध से भंडारण किया गया है.

उक्त गीली खैर की लकड़ी गुटखा और पान मसाला की फैक्ट्रियों में उपयोग में होने वाले कत्था बनाने में व्यवसायियों को ऊंचे दामों में बेचा जाता है. बरामद लकड़ी का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 6 लाख रुपये है. साथ ही उक्त कार्रवाई पर थाना डूंगला पर धारा 41, 42 फॉरेस्ट एक्ट और 379 आईपीसी में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है. आरोपित राजू उर्फ अहमद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.

Intro:चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस टीम ने सोमवार रात को डूंगला थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुवे 114 क्विंटल खेर की लकड़ी पकड़ी है। यह खेर की लकड़ी दिल्ली की पान मसाला फैक्ट्रियों में महंगे दामों पर सप्लाई होनी थी। बदमाश खेर की लकड़ी को सप्लाई करते उससे पहले ही पुलिस की विशेष टीम ने दबिश दे दी। मामले में आरोपित को नामजद किया है, जिसकी तलाश की जा रही है।Body:चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि संगठित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला विशेष टीम को सूचना मिली थी कि डूंगला थाना क्षेत्र में एक जगह अवैध गीली खैर की लकड़ी का संग्रहण किया जा रहा है। सूचना पर जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने थाना डूंगला पुलिस जाब्ता के साथ संयुक्त कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने बोहेड़ा रोड पर एक पत्थर के गैंगसा के पीछे सुनसान जगह पर दबिश दी। यहां विशेष टीम द्वारा दबिश देकर अवैध खैर की लकड़ी को जप्त जब किया गया। संग्रहण की हुई लकड़ी का वजन कराया गया तो उक्त अवैध खेर की लकड़ी का वजन 114 क्विंटल निकला। जांच में सामने आया कि यह खैर की गीली लकड़ी राजू उर्फ अहमद आरिफ पुत्र हिसाक मोहम्मद निवासी कलंदर खेड़ा थाना निकुंभ द्वारा अवैध से भंडारण किया गया है।उक्त गीली खैर की लकड़ी गुटखा व पान मसाला की फैक्ट्रियों में उपयोग में होने वाले कत्था बनाने में व्यवसायियों को ऊंचे दामों में बेचा जाता है। उक्त बरामद खैर लकड़ी का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 6 लाख रुपये है। उक्त कार्रवाई पर थाना डूंगला पर धारा 41, 42 फॉरेस्ट एक्ट। व 379 आईपीसी में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। आरोपित राजू उर्फ अहमद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।Conclusion:बाइट - शिवलाल मीणा, प्रभारी जिला स्पेशल टीम चितौड़गढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.