ETV Bharat / state

बाघिन टी 102 को खासा रास आ रहा बाघ टी 95 का साथ - sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन टी 102 को इन दिनों बाघ टी 95 का साथ खासा रास आ रहा है. दोनों बाघ बाघिन पिछले 4 दिनों से रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 5 में एक साथ विचरण करते देखे जा रहे हैं.

बाघिन टी 102 को रास आ रहा बाघ टी 95 का साथ
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 11:30 AM IST

सवाईमाधोपुर. जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन टी 102 को इन दिनों बाघ टी 95 का साथ खासा रास आ रहा है. दोनों बाघ बाघिन पिछले 4 दिनों से रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 5 में एक साथ विचरण करते देखे जा रहे हैं.

बता दें कि पिछले 4 दिनों में दोनों में कई बार भूत खोरी क्षेत्र में चट्टे के आसपास मैटिंग भी हुई है. पूर्व में बाघ टी 95 को रणथंभौर में बाघिन लाइटनिंग के साथ देखा जाता था.

बाघिन टी 102 को रास आ रहा बाघ टी 95 का साथ

जिसके बाद वन विभाग ने अप्रैल में लाइटनिंग को मुकदरा शिफ्ट कर दिया था. इसके बाद टी 95 अकेला पड़ गया था.लेकिन अब टी 95 को आखिरकार टी 102 के रूप में नई मादा मिल ही गई. बाघिन टी 102 बाघिन टी 73 की बेटी है. बाघिन टी 102 अब तक एक बार भी मां नहीं बनी. पूर्व में वन विभाग ने मुकुंदरा भेजने के लिए टी 102 को भी चिन्हित किया था. लेकिन बाद में लाइटनिंग को मुकुंदरा भेजा गया.

वहीं विशेषज्ञों की मानें तो रणथंभौर में बारिश के दौरान जल्द ही टी 102 से खुशखबरी मिल सकती है. बता दें कि शनिवार को राजस्थान हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस रवीन्द्र भट्ट ने भी टी 102 और टी 95 की अठखेलियॉ देखी थी.

सवाईमाधोपुर. जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन टी 102 को इन दिनों बाघ टी 95 का साथ खासा रास आ रहा है. दोनों बाघ बाघिन पिछले 4 दिनों से रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 5 में एक साथ विचरण करते देखे जा रहे हैं.

बता दें कि पिछले 4 दिनों में दोनों में कई बार भूत खोरी क्षेत्र में चट्टे के आसपास मैटिंग भी हुई है. पूर्व में बाघ टी 95 को रणथंभौर में बाघिन लाइटनिंग के साथ देखा जाता था.

बाघिन टी 102 को रास आ रहा बाघ टी 95 का साथ

जिसके बाद वन विभाग ने अप्रैल में लाइटनिंग को मुकदरा शिफ्ट कर दिया था. इसके बाद टी 95 अकेला पड़ गया था.लेकिन अब टी 95 को आखिरकार टी 102 के रूप में नई मादा मिल ही गई. बाघिन टी 102 बाघिन टी 73 की बेटी है. बाघिन टी 102 अब तक एक बार भी मां नहीं बनी. पूर्व में वन विभाग ने मुकुंदरा भेजने के लिए टी 102 को भी चिन्हित किया था. लेकिन बाद में लाइटनिंग को मुकुंदरा भेजा गया.

वहीं विशेषज्ञों की मानें तो रणथंभौर में बारिश के दौरान जल्द ही टी 102 से खुशखबरी मिल सकती है. बता दें कि शनिवार को राजस्थान हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस रवीन्द्र भट्ट ने भी टी 102 और टी 95 की अठखेलियॉ देखी थी.

स्लग _ raj _ swm _  ranathambhaur me tiger  _ 30  june _ vis 1  _ 7203340 


एंकर— रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन टी 102 को इन दिनों बाघ टी 95 का साथ खासा रास आ रहा है । दोनों बाघ बाघिन पिछले 4 दिनों से रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 5 में एक साथ विचरण करते देखे जा रहे हैं। पिछले 4 दिनों में दोनों में कई बार भूत खोरी क्षेत्र में चट्टे के आसपास मैटिंग भी हुई है । पूर्व में बाघ टी 95 को रणथंभौर में बाघिन लाइटनिंग के साथ देखा जाता था । परन्तु वन विभाग ने अप्रैल में लाइटनिंग को मुकदरा शिफ्ट कर दिया था । इसके बाद टी 95 अकेला पड़ गया था ।लेकिन अब टी 95 को आखिरकार टी 102 के रूप में नई मादा मिल ही गई । बाघिन टी 102 बाघिन टी 73 की बेटी है ।बाघिन टी 102 अब तक एक बार भी मां नहीं बनी ।  पूर्व में वन विभाग ने मुकुंदरा भेजने के लिए टी 102 को भी चिन्हित किया था । लेकिन बाद में लाइटनिंग को मुकुन्दरा भेजा गया। वहीं विशेषज्ञों की मानें तो रणथंभौर में बारिश के दौरान जल्दी ही  टी 102 से खुशखबरी मिल सकती है । कल राजस्थान हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस रवीन्द्र भट्ट ने भी टी 102 और टी 95 की अठखेलियॉ देखी थी और काफी रोमाचित हो गये थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.