अजमेर. पुष्कर में सोमवार को राम धाम के पास तेज गति से जा रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने पैदल जा रहे 2 श्रद्धालु टक्कर मार दी. हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से दोनों श्रद्धालुओ को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया तो एक को अजमेर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से दोनों तूफान गाड़ी में अपने परिवार के साथ घूमने आए थे. विजय देवडे अपनी गाड़ी के चालक कृष्णा के साथ राम धाम के पास मेवाड़ कलाल धर्मशाला का पता पूछ रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रही फॉरच्यूनर गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों उछलकर दूर जा गिरे.
वही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने तुरन्त दोनों घायलों को पुष्कर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने विजय देवडे को मृत घोषित कर दिया. वहीं चालक की हालत गंभीर होने के कारण अजमेर रेफर कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरच्यूनर की तलाश में जुट गई.