भरतपुर. दिल्ली में सिख समुदाय के व्यक्ति के साथ कुछ दिन पहले पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई थी. जिसके विरोध के स्वर राजस्थान के भरतपुर में भी पहुंच चुके हैं. जहां सिख समुदाय के संगठनों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और देश के गृह मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि श्री गुरु सिंह सभा और ग्रामीण क्षेत्रों से आए समुदाय के संगठनों के पदाधिकारी जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे और नारेबाजी और प्रदर्शन किया. साथ ही दिल्ली में मुखर्जी नगर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
इस अवसर पर सिख समुदाय के नेताओं ने कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक सिख समुदाय ने अपने आप को देश के लिए समर्पित कर देश की हर लड़ाई में अपना योगदान और बलिदान दिया है.
उन्होंने कहा कि सिख समुदाय ने हमेशा देश के लिए सबसे अधिक कुर्बानियां दी हैं लेकिन दिल्ली के पुलिसकर्मियों ने सिख समुदाय के व्यक्ति की पिटाई कर समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है जो बर्दाश्त के लायक नहीं है. बता दें कि इस घटना से सिख समुदाय में भारी रोष व्याप्त है.