जयपुर. सचिवालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एसएसओ भवन के इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट से धुआं भर गया और आग लग गई. आग की सूचना से पूरे भवन में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी बिल्डिंग से बाहर निकल गए.
हालांकि वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया जिसके चलते कोई जान माल का नुकसान नही हुआ. बिजली विभाग के कर्मचारी सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंच पाए जिससे बिजली विभाग की तत्परता पर कई सवाल उठ खड़े हुए.
मंत्रालय भवन के बेसमेंट और स्वागत कक्ष में कबाड़ का करीब 2 साल से निस्तारण नहीं हुआ है. इस वजह से आग के फेलने का ड़र बना हुआ था.
आग की सूचना देकर दमकल को बुलाया गया था लेकिन कर्मचारीयों ने पहले ही आग पर काबू पा लिया था. इसके चलते उसे वापस भिजवा दिया गया. शॉर्ट सर्किट की वजह से संबंधित क्षेत्र में बत्ती गुल हो गई और कुछ समय तक अंधेरा छाया रहा.