जयपुर. राजधानी की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शब्बीर वर्ष 2014 से वांछित चल रहा था. जो कि थाने का टॉप 10 मुल्जिमों की सूची में भी शामिल है.
पुलिस के मुताबिक मंटोर फाइनेंस इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि राधेश्याम गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया था कि जयसिंहपुरा खोर निवासी मनीष सैनी उर्फ श्रवण सैनी, राधा सैनी और एमडी रोड निवासी मोहम्मद शब्बीर ने कंपनी से संपर्क कर 3 लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था. जिसने लोन के समय ओम शिवग्रह सहकारी समिति का पट्टा रख दिया. जिस पर 3 लाख रुपये का लोन मनीष सैनी को दिया गया था. राधा सैनी इसमें गारंटर थी.
लोन लेने के बाद आरोपियों ने लोन की एक भी किश्त जमा नहीं करवाई. नोटिस देने के बाद भी राशि जमा नहीं करवाने पर संदेह हुआ. इसके बाद मालूम चला कि जो दस्तावेज कंपनी के पास गिरवी रखे गए थे, वह फर्जी दस्तावेज है. जिनका कोई भी विधिक रिकॉर्ड नहीं है. तीनों ने मिलकर कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है.
पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में कंपनी के पास लोन के बदले रखे गए दस्तावेज फर्जी पाए गए. इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों ने 3 लाख रुपये का लोन भी ले लिया. मामले में एक आरोपी श्रवण उर्फ मनीष सैनी को 17 अक्टूबर 2014 को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन वांछित अपराधी शब्बीर फरार चल रहा था. जो कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए अभियान में टॉप-10 में चिन्हित किया गया था. थाना स्तर टॉप 10 में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एडीसीपी ललित किशोर शर्मा और एसीपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर एसएचओ रेवड मल के साथ स्पेशल टीम का गठन किया गया. आखिरकार पुलिस की स्पेशल टीम ने 11 जून को आरोपी शब्बीर को जयपुर के एमडी रोड से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.