चूरू. जिले में बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा. बारिश से शहर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. छूट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने बारिश में खूब मौज मस्ती की. वहीं शहर की नई सड़क, पुरानी सड़क और राजकीय डीबी अस्पताल सहित कई इलाकों में पानी भर गया.
सुबह 8 बजे शुरू हुई बारिश के बाद 11 बजे तक होती रही बूंदाबांदी
चूरू जिला मुख्यालय पर सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. जिससे सुबह से ही मौसम सुहावना रहा. इसके बाद करीब 8 बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि कभी धीमी तो कभी तेज गति के साथ करीब 1 घंटे तक चलता रहा. उसके बाद भी सुबह 11 बजे तक हल्की फुहारें और बूंदाबांदी का दौर जारी रहा.
चूरू का तापमान 27. 4 डिग्री
पिछले कई दिनों से जहां चूरू का तापमान सुबह 8 बजे 35 डिग्री पहुंच जाता था .वहीं 3 दिन से हो रही बारिश के बाद रविवार को चूरू का तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया.मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी जिले में बारिश का दौर जारी रह सकता है.
बच्चों ने की खूब मस्ती
रविवार को छुट्टी का दिन होने से बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा मस्ती बच्चों ने की. बच्चे बारिश के दौरान शहर की गलियों में भरे पानी में खूब मस्ती करते देखे गए .